Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत जनों को श्रद्धांजली दी भाजपा ने

Sagar: अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत जनों को श्रद्धांजली दी भाजपा ने


तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2025

सागर। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर देश में शोक की लहर है। सागर के ह्रदय स्थल तीन पर भारतीय जनता पार्टी के यमुना ताई मंडल द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,जिला मंत्री सुषमा यादव, मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया,राहुल साहू, मंडल महामंत्री विकास केशरवानी एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में कैंडल जलाकर एवं दो मिनिट का मौन धारण कर हादसे में दिवंगत जनों को श्रद्धांजली अर्पित की गई एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की गई।


यह भी पढ़ेपूर्व बीजेपी विधायक पारुल साहू का दावा " ऊंची चोटी माउंट किलिमनजारो पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही ▪️पर्वतारोही मेघा परमार ने कोर्ट में विक्रम अवार्ड को लेकर गलत तथ्य प्रस्तुत किया

श्रद्धांजली उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना में बड़ी संख्या में भाई-बहनों की दुखद मुत्यु बहुत ही असहनीय है और इससे  पूरा देश स्तब्ध है। हम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस कठिन समय में पूरा देश पीडित परिवारों के साथ है।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह  ने घटना स्‍थल पर पहुंचकर स्थिति को देखा है व घायलों से मिलकर कुशलक्षेम जाना है। 

श्रद्धांजली सभा में पार्षद रानी पराग बजाज,प्रीति केसरवानी,वरिष्ठ नेता अजय लंबरदार,महामंत्री कुलदीप खटीक, उपाध्यक्ष दीपक जैन आकाश ठाकुर सोनू चौहान चिराग सबलोक जी, हर्षित साहू नमन समैया,राहुल वैघ, राहुल पडेले,कैलाश गुप्ता,अखिलेश कोठिया, सुमित यादव, हिमांशु जोशी,विजय पटेल,जय सोनी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आम जन उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive