Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छिंदवाड़ा हादसा : यह बच्चाें की हत्या है, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दें : राजकुमार पचाैरी

छिंदवाड़ा हादसा : यह बच्चाें की हत्या है, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दें : राजकुमार पचाैरी


तीनबत्ती न्यूज: 06 अक्टूबर,2025

सागर। मप्र के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से बच्चाें की माैत काे लेकर कांग्रेस लामबंद हाे गई है। पूर्व जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अाैर बुंदेलखंड के कांग्रेस नेता राजकुमार पचाैरी ने इन माैताें पर सरकार काे घेरा है। उन्हाेंने जारी बयान में कहा कि कफ सिरफ कोल्ड्रिफ से अब तक 16 बच्चों की मौत के मामले सामने अा चुके हैं। यह माैतें सामान्य नहीं है। यह बच्चाें की हत्या जैसा मामला है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव अाैर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से अपेक्षा रखता हूं कि अाप नैतिकता के अाधार पर अपने पदाें से इस्ताफा दे दीजिए। 

उन्होंने कहा कि जिन घराें के चिराग उजड़े हैं उनके दुख काे काेई समझ नहीं सकता। दाेषियाें पर एेसी कार्रवाई हाे कि कभी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हाे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अाैर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी  के नेतृत्व में कांग्रेस इस घटना काे लेकर प्रदेशभर में कड़ा विराेध दर्ज कराएगी। पीड़ित परिवाराें तक पहुंचेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अाशीष ज्याेतिषी ने कहा इस घटना से प्रदेश में चल रहे जंगल राज की हकीकत सामने आ गई है। बच्चे तड़फ-तड़फ कर मरते रहे अाैर सरकार गहरी नींद में डूबी रही।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive