Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रक्तदान हमारा सामाजिक दायित्व, मैं रक्तदानियों का आजीवन ऋणी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️चार दिवसीय रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरो पर

रक्तदान हमारा सामाजिक दायित्व, मैं रक्तदानियों का आजीवन ऋणी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह


▪️चार दिवसीय रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरो पर

तीनबत्ती न्यूज: 13 मई, 2025

सागर। रक्तदान शिविर किसी महायज्ञ से कम नहीं है। यह जान के संकट में पड़े किसी मनुष्य के लिए जीवन दान देने का महायज्ञ है। रक्तदान हम सभी का सामाजिक दायित्व है। मैं निमित्त मात्र हूं और रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का मैं आजीवन ऋणी हो जाता हूं। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में 16, से 19 मई तक दीपाली होटल परिसर में आयोजित हो रहे चार दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में व्यक्त किए। लगातार दसवें वर्ष हो रहे मेगा रक्तदान शिविर की तैयारियों के लिए यहां दो बैठकें आयोजित हुईं।


पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर गैर राजनैतिक पवित्र उद्देश्य से पिछले दस वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का मात्र एक ही उद्देश्य है कि अपने माध्यम से किसी का जीवन बच सके। उन्होंने बताया कि पहले शिविर में 246 यूनिट रक्त आया था जो उस वर्ष भी प्रदेश का अपनी तरह का रिकार्ड था। गत वर्ष मेरी अनुपस्थिति में यह शिविर आयोजित हुआ था जिसमें 1478 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो सागर से उठने वाले एक संदेश की तरह था। संदेश साफ था कि रक्तदान के प्रति झिझक, भ्रांतियां दूर हो रही हैं और जागृति बढ़ते हुए एक अभियान का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से मिला रक्त सागर व प्रदेश के शासकीय अस्पतालों को सौंपा जाता है जहां इसका आधुनिक उपकरणों से सेपरेशन होता  है, रक्त से पृथक किए चार तरह के हिस्सों से चार अलग-अलग मरीजों की जान बचाई जा सकती है। विगत 9 वर्षों में 11500 यूनिट ब्लड से हजारों जिंदगियां बचाई जा सकीं।



पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में ही एक 14 वर्षीय अहिरवार समाज की बेटी को दुर्लभ एबी नैगेटिव ग्रुप की व्यवस्था भोपाल के रक्त बैंक से कराना पड़ी। उसका हीमोग्लोबिन खतरनाक हद तक गिर चुका था और उसके प्राण संकट में थे। ग्राम इटवा में आंधी तूफान में घर की दीवार गिरने से दब कर मृत हुए एक व्यक्ति की बुरी तरह घायल पत्नी की जान बचाने कई यूनिट रक्त की व्यवस्था कराई जा सकी। ऐसे उदाहरण सभी अस्पतालों में प्रतिदिन सामने आते हैं लेकिन सागर जिले के रक्त बैंकों में वर्ष भर के लिए रक्त की आपूर्ति इसी रक्तदान शिविर से होती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा पुण्य कार्य है जो इस रक्तदान शिविर में अपना योगदान देने वाले रक्त वीरों के त्याग से संभव हो पाता है। जो लोग रक्तदान का महत्व समझते हैं वे इस रक्तदान शिविर की प्रतीक्षा करते हैं और उत्साह से रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सागर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और उनका पूरा परिवार स्वयं प्रतिवर्ष रक्तदान करता है। महापौर श्रीमती तिवारी आपके सामने हैं जो पूर्णतः स्वस्थ व निरोगी हैं।




बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि  मैं अनेक तरह के कार्यक्रमों में जाता हूं लेकिन भूपेंद्र भैया के जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर जैसा आयोजन से ज्यादा महत्वपूर्ण मैं किसी आयोजन को नहीं मानता। जन्मदिन तो सभी मनाते हैं और उनमें फूहड़ता से धन का अपव्यय भी करते हैं। लेकिन जन्मदिन पर होने वाला यह रक्तदान शिविर सामाजिक दायित्व बोध से भरा होता है। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर यह बन गया है। हम सभी पूरे उत्साह से इस आयोजन को करेंगे और पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ेंगे।



बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि मुझे ज्ञात नहीं कि किसी नेता के जन्मदिन पर इतने बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता है। श्री भूपेंद्र सिंह की सोच विकास के साथ मानव कल्याण और सेवा की भी है यह पवित्र सोच उन्हें सबसे अलग बना देती है। वे हमें ईश्वर और आध्यात्म से भी जोड़ते हैं। उन्होंने जन्मदिन मनाने की संस्कृति को सकारात्मक रूप देकर समाज को बड़ा संदेश दिया है। 20 मई को इस रक्तदान शिविर से पहुंचे रक्त से सागर जिला चिकित्सालय और बीएमसी का ब्लड बैंक साल भर समृद्ध और आत्मनिर्भर रहता है। उन्होंने कहा कि जो लोग आयु के कारण स्वयं रक्तदान नहीं कर सकते वे अपने परिजनों, परिचितों को प्रेरित कर रक्तदान के लिए भेज सकते हैं।

बैठक का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लक्ष्मण सिंह ने किया। आभार युवा समाज सेवी संतोष दुबे ने व्यक्त करते हुए बताया कि 62 वर्षीय श्री चंदन सेंगर और उनकी पत्नी लगातार 9 वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं और यह उनका दसवां वर्ष होगा। मंच पर उक्त जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त सागर नगर निगम के एमआईसी मेंबर पार्षद नरेश यादव, राजकुमार पटेल, संगीता जैन, शैलेंद्र ठाकुर, शैलेष केसरवानी भी उपस्थित थे। बैठक में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने हिस्सा लिया।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive