Editor: Vinod Arya | 94244 37885

29 मई को भव्यता से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : लखन सिंह

29 मई को भव्यता से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : लखन सिंह


तीनबत्ती न्यूज: 13 मई,2025

बीना/खुरई। महासभा सागर के ज़िला अध्यक्ष  लखन सिंह ने 29 मई को “वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल की जन्म जयंती के आयोजन व सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर सामाजिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाली 29 मई को इस वर्ष सागर जिले के हर कस्बे में महाराणा प्रताप जयंती पर गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली जायेगी। महाराणा प्रताप जी के जीवन पर संगोष्ठियों का आयोजन होगा जिससे हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप जी के जीवन से प्रेरणा मिले। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती भव्यता से मनाई जाएगी इसके लिए सभी वरिष्ठ जन और युवाओं को मिलकर इस वर्ष मिसाल कायम करनी है, उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को शौर्य और साहस का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी ने समाज का कल्याण किया। उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा प्रदान करने की आवश्यकता है। 



ठक को संबोधित करते हुए लखन सिंह बामोरा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा निर्माण हेतु सिटी स्टेडियम के सामने स्थल चयन करने और सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करने के निर्णय लेने पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 16 ,से 19 मई को चार दिवसीय विशाल रक्तदान का आयोजन होटल दीपाली परिसर में आयोजित होगा। इसके लिए सभी क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजन, व युवा साथी इस आयोजन में सम्मलित होकर रक्तदान करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
बैठक को महिला विंग अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा प्रीति सिंह, युवा अध्यक्ष राहुल चौरा ने भी संबोधित किया। औैर कहा कि आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है ताकि अपने क्षत्रिय समाज, अपने देश, अपनी बहनों का कल्याण कर सकें ।




ये रहे मोजूद

इस अवसर पर खुरई बैठक में वीरसिंह, शेरसिंह जी सिमरधान, नारायण सिंह दरैया, एम.एस ठाकुर, सौभाग्य सिंह, नत्थु सीग इमलियां, कुंवर सींग रारोन, माधव सिंह सिलौधा, कृष्ण गोपाल कनऊ, जितेन्द्र सिंह धनौरा, रहीरा सिंह बिलैया, रामशरण सिंह, शैलेन्द्र चौहान, खलक सिंह रेगुवां, रघुराज सिंह, महेश नगदा बादल सिंह ललोई, प्रेम सीग मूडरी, वीरेन्द्र सिंह सुमरेडी, प्रेमसींग बागथरी, विशाल सिंगुपर, भारत रघुवंशी नारपा, धर्मेन्द्र सिंह निर्तला, इन्द्राज नगदा, संतोष सिंह, विनीता राजपूत, संगीता भदोरिया, नेहा सिंह, रितुल ठाकुर, नंदनी सिंह,ऋचा राजपूत सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। इस अवसर बीना बैठक में राहुल चौरा, महिला विंग अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा प्रीति सिंह राजपूत, निकिता सिंह, साक्षी सिंह, श्रृद्धा सिंह, कुंवर सिंह जी, मदन सिंह राजपूत, रघुवीर सिंह राजपूत, डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर, शिवकुमार सिंह ठाकुर देहरी, दादाभाई ठाकुर, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, राजाभाई सिंह ठाकुर दुरूआ, इंदर सिंह ठाकुर, धनौरा, तिलक सिंह ठाकुर, दुरूआ, थान सिंह ठाकुर सिरचौपी, निर्भय सिंह ठाकुर, तिलक सिंह ठाकुर,संतोष सिंह ठाकुर नौगांव, अनुराग, आकाश गोदना, अनुराग सिंह, समाज के वरिष्ठजन, युवा साथी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive