षड्यंत्र के तहत एक शासकीय कर्मचारी महिला की छवि धूमिल करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश: गांधाली कदम, जिलाध्यक्ष , तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ
तीनबत्ती न्यूज : 14 मई, 2025
सागर। सागर जिले के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष गांधाली कदम ने आज मीडिया के सामने अपने ओर लगे आरोपों झूठा बताते हुए इसे षड्यंत्र बताया और दोषियों पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी।
पटवारी संजय जैन के निलंबन से उपजा विवाद
उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से ग्राम पथरिया हाट, हल्का नंबर 47 में कुछ दिनों पहले तक पदस्थ रहे और निलंबित पटवारी संजय जैन द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर ग्रामवासियों को बरगला कर बीते दिन सागर कलेक्टर की जनसुनवाई में ग्रामवासियों से एक आवेदन दिलवाया है। इस आवेदन में गांधाली कदम और उनके मामा मोरेश्वर राव के विरुद्ध किसी जमीन को हड़पने या कब्जा करने का आरोप लगाया है।
जमीन के वारिसानो का नाम दर्ज कराने दिया है आवेदन
अध्यक्ष गांधाली कदम ने बताया कि जिस जमीन के बारे में उन पर यह आरोप लगाया गया है, यह जमीन हमेशा से उनके परिवार की है, इस जमीन के सभी कागज भी उनके पास उपलब्ध हैं। 90 के दशक में उस समय गांधाली कदम की नानी सावित्री बाई इस जमीन पर मालिकाना हक रखती थीं। उस समय जब अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो लंबे समय के लिए उनके भाई के पुत्र मोरेश्वर राव उन्हें लेकर ग्वालियर चले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसी बीच गांव में कुछ लोगों द्वारा षडयंत्रपूर्वक इस जमीन के नाम एक फर्जी ट्रस्ट बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया। जिसकी जानकारी हमें लगते ही हमनें न्यायालय का रुख किया। इस मामले में ADM न्यायालय ने आदेश दिया था कि कलेक्टर प्रबन्धक यथावत रखा जाए और वारसानों के नाम चढ़ाएं जाएं। जो कि अब तक नहीं चढ़ाए गए हैं।इसको लेकर हमने sdm महोदय के पास वारसानों के नाम चढ़वाने आवेदन किया है।
यह भी पढ़े : छत्तरपुर : टीआई और दो आरक्षक सस्पेंड : युवक से मारपीट करने और रिश्वत मांगने का मामला
इसी हल्का के पटवारी संजय जैन हुए सस्पेंड
यह कि इसी हल्का में कुछ दिनों पहले तक पदस्थ पटवारी संजय जैन पर भ्रष्टाचार करने के कारण मैने उनकी शिकायत संघ की ओर से कलेक्टर और कमिश्नर के यहां करी थी, जिसके बाद उन पर कार्यवाही हुई। इस कार्यवाही से नाराज होकर संजय जैन अब इस जमीन के मामले में गांववालों को बरगलाकर जिनके नाम अमित मिश्रा,देवेंद्र घोषी,शैलेन्द्र पटेरिया,अनिल अहिरवार,तेज सिंह ठाकुर मिलकर मेरे विरुद्ध षडयंत्र कर रहे हैं। जिससे मेरी और मेरे संगठन छवि धूमिल हो रही है। संभवतः इस प्रकार के प्रयास करके मुझ पर अनर्गल दबाव बनाकर मुझे ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया जा रहा है।मेरे खिलाफ झूठी शिकायत करने वाले इन सभी लोगो पर मैं कानूनी कार्यवाही करूंगी। इन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगी।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें