Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छत्तरपुर : टीआई और दो आरक्षक सस्पेंड : युवक से मारपीट करने और रिश्वत मांगने का मामला

छत्तरपुर : टीआई और दो आरक्षक सस्पेंड :  युवक से मारपीट करने और रिश्वत मांगने का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 13 मई, 2025

छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने और जेसीबी मशीन छोड़ने के एवज में 80 हजार रुपए लिए जाने के मामले में एसपी आगम जैन ने थाना प्रभारी और दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। मारपीट की घटना 06 मई की है। 

टीआई पर रुपए मांगने का आरोप  

उत्तरप्रदेश के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम  बम्होड़िया निवासी अनिल यादव 6 मई को  अपनी जेसीबी मशीन लेकर छतरपुर 'के  ढिगपुरा गांव में गोबर की खाद डालने गया  था। इसी दौरान बर्ोही गांव के अखिलेश  यादव, दीपेंद्र यादव, सोहन यादव, बॉबी  यादव और अन्य दो लोगों ने जबरन उसकी  जेसीबी मशीन छीन ली।  


अनिल जब आरोपियों की शिकायत लेकर  महाराजपुर थाने पहुंचा, तो वहां पुलिस  ने ही उसे पीड़ित से आरोपी बना डाला।  पीड़ित के अनुसार, थाने में पदस्थ मुंशी  ओमप्रकाश, सिपाही हरदेव कुशवाहा और जय कुमार ने उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से  पीटा। बाद में थाना प्रभारी ने उससे 1 लाख  रुपए की मांग की।  पीड़ित अनिल ने पिता कालका यादव सेसे 80 हजार रुपए लेकर थाने में दिए। लेकिन अनिल सिर्फ 500 रुपए की रसीद दी गई। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने एसपी से की। मामले ने राजनेतिक तूल भी पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी इसको लेकर आंदोलन करने पर आई।



टीआई समेत दो आरक्षक सस्पेंड

अनिल ने 9 मई को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी अगम जैन से पूरे मामले  की शिकायत की और अपने शरीर पर मौजूद चोटों के निशान भी दिखाए।  शिकायत के बाद एसपी ने तुरंत एक्शन लेते  हुए टीआई प्रशांत सेन, तरुण गंधर्व और  हरदेव सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।  इसके साथ ही एसडीओपी खजुराहो को निर्देशित किया गया कि उक्त संबंध में विधिवत् प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन मय सुसंगत दस्तावेजों/कथनों आदि के एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive