डीपीएस सागर और डीपीएम मकरोनिया का सीबीएसई दसवी - बारहवी का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा
तीनबत्ती न्यूज : 13 मई ,2025
सागर : मंगलवार को आखिरकार सीबीएसई ने सत्र 2024 - 2025 का दसवी बारहवी की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर और दिल्ली पब्लिक स्कूल मकरोनिया (सागर) की कक्षा दसवी व बारहवी का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।
डीपीएस स्कूल मकरोनिया की कक्षा दसवी में अध्ययनरत विद्यार्थी जनक पटेल ने 94.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नैतिक पटेल ने 93.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा भूमि जैन ने 91% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं डीपीएस सागर की कक्षा दसवी में अध्ययनरत विद्यार्थी तान्या गर्ग ने 95.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आर्यन चौधरी ने 93% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा माही राजपूत ने 92% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा बारहवी से मानसी जैन ने 94.20% प्राप्त कर प्रथम, शुभ साह ने 92.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा तनिष्का दीक्षित ने 92.20% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। तो वहीं डीपीएस मकरोनिया की कक्षा बारहवी से शिवानी पाण्डेय ने 96% प्राप्त कर प्रथम, हर्षप्रीत कौर ने 77.80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अस्मित सिंह ठाकुर ने 77.20% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बारहवी की छात्रा मानसी जैन ने अपनी कामयाबी को लेकर बताया, कि मैं अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर हूँ। मेरे परिजनों व शिक्षिकों ने हर मोड़ पर मेरी सहायता की मैं अपनी सफलता का श्रेय इन्हीं को देना चाहूँगी। आगे मैंने नीट का टेस्ट दिया है, मैं डॉक्टर बन जन सेवा करना चाहूँगी। तो तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तनिष्का दीक्षित ने बताया, कि वह अभी अपने ज्ञान में वृद्धि कर रहीं हैं, इसके लिए वह अच्छे से महाविद्यालय की तलाश कर रहीं हैं। आगे चलकर वह अपने ज्ञान को राष्ट्र निर्माण में लगाना चाहेंगी।
वहीं दसवी में प्रथम स्थान प्राप्त कर करने वाले छात्र जनक पटेल ने अपनी सफलता को लेकर बताया, कि मेरे माता पिता तथा मेरे शिक्षकों का मार्ग दर्शन ही मुझे परीक्षा में सफल करा पाया। अब उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी मेरी है। आगे मैं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा हूँ। मैं गणित विषय लेकर इंजीनियरिंग की तैयारी करूँगा।
तो, वही दद्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नैतिक पटेल ने बताया, कि वह वाणिज्य विषय से सीए करना चाहता है, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भूमि जैन ने बताया, कि वह कला संकाय से अध्ययन कर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं।
स्कूल प्रबंधन ने दी बधाईयां
विद्यालय के परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकान्त बाजपेयजुला खुश नजर आए। उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर बधाई दी तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, कि सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर पढ़ाई करते हैं। परीक्षा उनके जीवन की सबसे गंभीर परिस्थिति होती है। इसके लिए सभी विद्यार्थी एड़ी चोटी का जोर भी लगाते हैं। इसमें कोई शिखर पर पहुँचता है, तो कोई चूक जाता है। परन्तु यह किसी की हार - जीत का प्रतीक नहीं है। यह जीवन का एक पड़ाव है, जो हमें पुनः खड़े होकर अधिक परिश्रम करने की शिक्षा देता है।
परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय के निदेशक इंजी. राहुल सराफ भी गद्गद् नजर आए। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य के कुशल नेतृत्व को, शिक्षकों के पठन पाठन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को सफलता का आधार मानते हुए अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है, कि डीपीएस स्कूल बालक के सर्वांगीण विकास पर बल देता है। यहाँ पठन पाठन के साथ खेलकूद पर भी जोर दिया जाता है।
वहीं डीपीएस स्कूल मकरोनिया के निदेशक रितुल सराफ ने सभी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा, कि जीवन रुकने का काम नहीं हैं। वृत्ताकार पृथ्वी पर आज जो पीछे है कल वही आगे होगा। अतः प्रयास जारी रखें और आगे बढ़ें।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें