Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: पुलिया पर पानी : स्कूल बस निकालने वाले को नोटिस ,लायसेंस निलंबित : गैस किट से चलती मिली स्कूल मारूति वेन : तीन पर कार्यवाही

SAGAR: पुलिया पर पानी : स्कूल बस निकालने वाले को नोटिस ,लायसेंस निलंबित : गैस किट से चलती मिली स्कूल मारूति वेन : तीन पर कार्यवाही 


तीनबत्ती न्यूज :  31 जुलाई 2025  

सागर: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि परिवहन आयुक्त  मध्यप्रदेश ग्वालियर एवं कलेक्टर  संदीप जी.आर. द्वारा यात्री बसों/स्कूल बसों एवं अवैध संचालित वाहनों की चैकिंग संबंधी कार्यवाही किये जाने के दिये गये निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर द्वारा आज शहरी क्षेत्र में गैस किट से संचालित वाहन एवं अन्य वाहनों की चैकिंग संबंधी कार्यवाही की गयी।


तीन वाहनों में मिली गैस किट 

चैकिंग के दौरान 09 स्कूली वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 03 मारूति वेन क्रमांक MP04CA1549, MP09BA6384, MP20BA3181 गैसकिट से संचालित पायी गयी, जिन्हें जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। उक्त तीनों वाहनों की गैस तत्काल निलवाई गई एवं लगातार चैकिंग के बाद भी कुछ वाहनस्वामियों द्वारा गैस किट लगाकर स्कूलों में वाहन संचालित किये जा रहे है, जो बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ है।
 एवं सुरक्षा मानकों के विपरीत है, उन्होंने स्कूल संचालक/अभिभावकों से अनुरोध किया है कि बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गैस किट एवं ओव्हरलोड संचालित वाहनों में अपने बच्चों को स्कूल न भेजें।


स्कूल बस निकली पुलिया से,भरा था पानी

सागर  जिले के बीना ग्राम देहरी में स्कूल वाहन चालक की लापरवाही से स्कूली बच्चो से भरी बस को पानी के तेज बहाव के बीच पुलिया पर से निकाली जा रही थी। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही वाहन चालक को तत्काल नोटिस जारी कर उनको जारी लायसेंस मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 19(क) के तहत् निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। 
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त स्कूल बस संचालकों को हिदायत दी गयी कि वह स्कूल बसों का संचालन माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत् समस्त बिंदुओं का पालन करें, तथा वाहन में स्पीड गर्वनर, वाहन की कंडीशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, मोटरयानकर भुगतान प्रमाण, फस्टेड बाॅक्स, अग्निशमन यंत्र, चालक का हैबी लायसेंस एवं निर्धारित गणवेश में वाहन का संचालन करे, एवं स्कूली वाहन में बैठक क्षमता अनुसार ही छात्र/छात्राओं को बैठायें। यदि चैकिंग के दौरान उक्त कमियों के वाहन संचालित होते हुए पाये गये तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive