बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली
#सागर के देवरी थाने की महिला सबइंस्पेक्टर लाकडाउन में बुन्देली बोली में गाया गाना हुआ हिट ,जरूरत पड़ने पर पुलसिया तेवर भी
.
#लॉक डाऊन के पैदल मॉर्च में गाती है गाना करती है अपील.......और यदि नही मांने लोग तो सख्ती दिखाने में नही है परहेज
सागर। कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन में लोग अभी भी निकलने से बाज नही आ रहे है । पुलिस इनसे लॉक डाऊन का पालन कराने कई प्रयोग भी कर रही है ।
सागर जिले के देवरी थाना की महिला सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा की तस्वीर निराली है । बीना को गाने का खूब शोक है । कोरोना आपदा में लॉक डाऊन के दौराना काफी सुरीले अंदाज में बुन्देली अंदाज में गाना गाकर अपील करती है। पुलिस के पैदल मॉर्च में सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा देशभक्ति गीतों के अलावा बुन्देली अंदाज में कोरोना को लेकर बनाया गीत गाती है तो तालिया बजति है। उनके ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहे है।
बीना विश्वकर्मा बुन्देली में सुरीली आवाज में गाती है गाना कोरोना ..कोरोना ने कर दई देशन की सत्यानाशी..उड़नखटोला से आया अपने देशन..हमे मारन है कोरोना...
देखे वीडियो: कुछ इस अंदाज में गाती है गाना सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा
गाने से मानें तो ठीक नही तो लाठी से भी मनवा देती है लॉक डाऊन
पुलिस ड्यूटी के साथ गाना गाकर चर्चा में आ चुकी सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा लॉक डाऊन का पालन कराने में जब गाना सुनकर नही मानते है लोग तो सख्ती भी दिखा देती।
पढ़े : राशन दुकानअब सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा
लाकडाउन में घूमने फिरने वालो को डांट डपट भी लगाती है । ताकि व्यवस्था बनी रहे।
बीना कहती है कि गाने का असर पड़ता है। यदि कोई विधा या कला जैसे संगीत आदि आपके पास है तो उसका उपयोग आने प्रोफेशन में कर सकते है। वैसे लोग जागरूक हो रहे है। बहरहाल बीना का गाना सोशल मीडिया पर जमकर हिट हो रहा है।
----------------------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
------------------------------------------