तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर सम्भाग के निजी डॉक्टर व संस्थाओं को आम लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करानी होंगी : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य ने दिए निःर्देश

सागर सम्भाग के  निजी डॉक्टर व संस्थाओं  को आम लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करानी होंगी : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य ने दिए निःर्देश

सागर। क्षेत्रीय  संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा. बीरेन्द्र सिंह यादव ने संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देषित किया है कि उनके जिलों में निजी चिकित्सकों व संस्थाओं द्वारा आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय कराया जाना सुनिष्चित करें। डा. यादव ने मुख्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि विभिन्न स्तरो के यह बात उनके संज्ञान में आई है कि जिले में कार्यरत निजी चिकित्सको एवं चिकित्सा संस्थाओं द्वारा अपनी ओ.पी.डी. सेवायें नही दी जा रही हैं। जिससे आम जनमानस में रोष व्याप्त हो रहा है।

पढ़े: राशन की आस में
सागर सांसद राजबहादुर के घर लगी भीड़, अफवाह के चलते पहुचे लोग

 सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि आई.एम.ए., भारत शासन तथा मध्यप्रदेष शासन द्वारा जारी एस.ओ.पी.,गाईड लाईन के अनुसार अपने-अपने अधीनस्थ जिलो में संचालित निजी चिकित्सा संस्थाओं एवं निजी चिकित्सको को आम जनमानस को चिकित्सा सेवायें प्रदान किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। इस हेतु जिले के आई.एम.ए. एवं प्राईवेट हास्पिटल संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यो की विशेष बैठक आमंत्रित करके उनके सुझाव अनुसार उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुये उन्हें तत्काल प्रभाव से चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहित करें तथा उनसे प्रतिदिवस के रिपोर्ट प्राप्त करें। उक्त रिपोर्ट क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर के कार्यालय को प्रतिदिवस ई-मेल पर उपलब्ध करायें। की गई कार्यवाही से कार्यालय को तत्काल अवगत करना सुनिश्चित करें।   

पढ़े: महावीर जयंती पर मारपीट और शोभायात्रा निकालने  के दो मामलो में करीब 30 लोगो के खिलाफ मामले दर्ज ,लॉक डाउन का खुला उल्लंघन
        
 निजी चिकित्सा संस्थाओं की  बैठक
सागर । क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक सागर डा. बीरेन्द्र सिंह यादव ने अपने कार्यालय में सागर में संचालित निजी चिकित्सा संस्था एवं आई.एम.एस. के अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कोरोना वायरस माहमारी के दौरान सागर संभाग के समस्त जिलों में आई.एम.ए., भारत शासन तथा म.प्र. शासन द्वारा जारी एस.ओ.पी., गाईड लाईन के अनुसार आम जनमानस का चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

----------------------------------------               

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-------------------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive