Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महार रेजिमेंट सेंटर में बने आईसोलेशन वार्डों का मेजर जनरल के साथ कलेक्टर ने लिया जायजा

महार रेजिमेंट सेंटर में बने  आईसोलेशन वार्डों का मेजर जनरल के साथ कलेक्टर ने लिया जायजा
सागर ।  नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम के लिए जिला प्रषासन चौकस है। सागर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियात बरती जा रही है। इसके मददेनजर महार रेजीमेंट सेंटर में कोरोना के नियंत्रण के लिए बनाए जा रहे आईसोलेषन वार्ड, डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ के रूकने हेतु आवास व्यवस्था, भोजनालय, शौचालय आदि का जिला प्रषासन के अधिकारियों ने आर्मी अधिकारियों के साथ गुरूवार को जायजा लिया। इस अवसर पर मेजर जनरल  जेके शुक्ला चीफ ऑफ स्टॉफ 21-कार्पस, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, ब्रिगेडियर श्री संजय ठकरान,एडीएम कमांडेट श्री मुनीष गुप्ता, ब्रिगेडियर  आषित वाजपेयी, कमांडेट महार सेंटर, आयुक्त नगर निगम  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एमएस सागर, सिविल सर्जन डा. व्हीएस तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सेना का 100 बिस्तर का वार्ड
नोवल कोरोना के खतरे को देखते हुए महार रेजीमेंट सेंटर में बॉयस हास्टल में  100 बिस्तर का आईसोलेषन वार्ड, फायरिंग रेंज क्षेत्र में 100 बिस्तर का आईसोलेषन वार्ड एवं मुख्य बेरक में 100 बिस्तर का आईसोलेषन वार्ड स्थापित किए गए है। आर्मी क्षेत्र में बने आईसोलेषन वार्डों में संचार सुविधा सुचारू रूप से संचालित हेतु रिलाईन्स एवं जिओ के टावर लगाए जा रहे है। वार्ड में सभी मूलभूत सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें बिजली, पानी, पलंग, शौचालय, गद्दे, मॉस्क, सेनेटाइजर, दवाईयां, मेडिकल उपकरण, डाक्टर्स और पेरामेडिकल स्टॉफ सहित अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। यहां पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं रहेंगी। आईसोलेषन वार्ड की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने आर्मी अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने सीएमएचओ को इस संबंध में आवष्यक निर्देष दिए। आईसोलेषन वार्ड में रूकने वालों को संचार सुविधा उपलब्ध रहे। इसके लिए संचार का टावर लगाया जाएगा। आवष्यकता पड़ने पर बोर करा दिया जाएगा। जिससे पानी की दिक्कत न रहे। उन्होंने पुरूष और महिला मरीजों हेतु अलग से भोजनालय एवं शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। साथ ही आईसोलेषन वार्ड के मुख्य द्वार पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने सभी वार्डों के मुख्य द्वारों पर एंट्री रजिस्टर एवं सेनेटाईजर, मास्क उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्थाओं को सुनिष्चित किया जाए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive