SAGAR: पीएम श्री हाई स्कूल में14 शिक्षक मिले गैर हाजिर: लगातार गैरहाजिरी बनी है स्कूलों में शिक्षकों की
तीनबत्ती न्यूज : 12 अगस्त 2025
सागर: संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के निर्देश पर संयुक्त संचालक मृत्युंजय कुमार के द्वारा सागर जिले सहित सभी संभाग के विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है। संयुक्त संचालक शिक्षा श्री मृत्युंजय कुमार ने पीएमश्री एकीकृत शासकीय जूनियर बेसिक हाई स्कूल देवरी सागर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
सागर: संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के निर्देश पर संयुक्त संचालक मृत्युंजय कुमार के द्वारा सागर जिले सहित सभी संभाग के विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है। संयुक्त संचालक शिक्षा श्री मृत्युंजय कुमार ने पीएमश्री एकीकृत शासकीय जूनियर बेसिक हाई स्कूल देवरी सागर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े: SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण और शिक्षकों का गैरहाजिर मिलना जारी : एक स्कूल में 10 शिक्षक मिले अनुपस्थित
ये शिक्षक मिले गैरहाजिर
निरीक्षण के दौरान संस्था से श्रीमती सुषमा स्वामी प्रभारी प्राचार्य, पीडी प्रजापति माध्यमिक शिक्षक, प्रदीप मेहरा माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती रजनी चौरसिया माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती महिमा मिश्रा माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती गायत्री सोनी माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती वंदना जवारे माध्यमिक शिक्षक, मोहन कुमार सोनी माध्यमिक शिक्षक, अवधेश पाठक माध्यमिक शिक्षा एवं श्रीमती ज्योति बृजपुरिया प्राथमिक शिक्षक साथ ही 04 अतिथि शिक्षक क्रमशः दीपाली सोनी, किरण मिश्रा, श्री उमाशंकर दुबे एवं श्री नौशाद खान भी संस्था से अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
यह भी पढ़े: SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : 21 शिक्षक मिले गैरहाजिर : वेतन वृद्धि एवं वेतन काटने की निर्देश









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें