Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री गौर गोविंद मंदिर में राधारानी प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मना: निकली विशाल शोभा यात्रा

श्री गौर गोविंद मंदिर में राधारानी प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मना: निकली विशाल शोभा यात्रा


तीनबत्ती न्यूज : 31 अगस्त ,2025

सागर: श्री श्री गौर गोविंद मंदिर, रविशंकर वार्ड, सागर में भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के पावन दिवस पर श्री राधा रानी का प्राकट्य महोत्सव राधा अष्टमी के रूप में श्रद्धा, आनंद उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया । इस महापर्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, शोभायात्रा और आकर्षक झांकियों ने भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया हर कोई राधे कहता हुआ आनंद में डूबा हुआ लग रहा था वृदावन से पधारे हुए श्री श्री रामानंद प्रभु जी द्वारा श्री राधा जी प्राकट्य बताते हुए कहा गया कि राधा नाम के बिना कृष्ण का स्मरण अधूरा है



"राधा नाम बिना अधूरा श्याम नहीं पहचान राधे राधे जपि मनुआ, मिले कृष्ण भगवान।"फूलसिंह पंडा जी ने कहा कि राधा अष्टमी हमें यह संदेश देती है कि निष्ठा, प्रेम और भक्ति से ही आत्मा परमात्मा से मिलन आनंद प्राप्त कर सकती है।



श्री श्री गौर गोविंद मंदिर में राधाष्टमी महामहोत्वस प्रातः 07.00 बजे से श्री राधा रानी का अभिषेक से प्रारंभ हुआ दोपहर 12.00 बजे फूल बगंला जिसमें बैंगलोर, कन्नौज, शिमला, पुस्कर, कलकत्ता एवं दिल्ली से आए हुए फूलों से सजाया गया । महाआरती के साथ राधिका जी का आविभाव प्राकट्य मनाया गया तत्पश्चात् राधे-राधे मंडल द्वारा बधाई पद गायन व तीर्थ स्थलों से पधारे हुए संतों ने अपने प्रवचनों में समुद्र मंथन सहित अनेक लीलाओं का गुणगान किया भागवताचार्य रसिक बिहारी जी ने बताया कि राधा रानी का प्राकट्य कालचक्र में धर्मधीर जी की वंश परंपरा से हुआ डॉ. लक्ष्मी ठाकुर ने राधा नाम के महत्व पर प्रकाश डाला।

नगर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कृष्ण सुदामा मिलन, शिरोडा काशी, विष्णु, क्षीर सागर, झूलन लीला, श्री नाथद्वारा, कीरत मैय्या की गोद में राधा रानी, गौर निताई, राधाकृष्ण, कृष्ण बलराम की झांकी मनमोहक रहीं।पनारी, बंडा, छापरी, बदोना, पिपरिया,केवलारी,की भजन मंडलियां आई थी।


शोभा यात्रा में श्री विठ्ठल रूकमणी जी और उनके साथ अष्ट सखियों ने मराठा नृत्य करते हुये राधे-राधे संकीर्तन का उद्घोष किया जिससे जनसमूह भक्ति भाव में डूबा हुआ नजर आया इस नृत्य में कु. अनुराधा ठाकुर, डॉ. श्रेया ठाकुर, एकता राजपूत, शिवांगी पांडे, अमिता राजपूत, प्रिया पाण्डे, वर्षा विश्वकर्मा, आशा गौर ने मुख्य भूमिका निभाई उत्सव के समापन में कृष्णदास पंडा सेवाधिकारी, डॉ.पी.एस. ठाकुर एवं राधे गौर ने सभी का आभार माना। महाआरती में अविराज सिंह,भूपेंद्र सिंह मुहांसा,ऋतु राजपूत महाआरती में हुए।

महाआरती में शामिल हुए अविराज सिंह


श्री गौर गोविंद मंदिर में आयोजित श्री राधा अष्टमी कार्यक्रम में युवा नेता श्री अविराज सिंह ने पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की परम प्रिय श्री राधा का जन्म केवल एक कन्या के रूप में नहीं बल्कि भक्ति और प्रेम के रूप में हुआ है। ईश्वर तक पहुंचने का सरल मार्ग निस्वार्थ प्रेम और भक्ति है।उनकी भक्ति से यह संदेश मिलता है कि ईश्वर तक पहुंचने का सबसे सरल मार्ग निस्वार्थ प्रेम और भक्ति है। भूमि तत्व, जल तत्व, अग्नि तत्व, वायु तत्व, ब्रह्म तत्व, व्योम तत्व, विष्णु तत्व, गोरी है, तत्त्वं के तत्त्व, जग जीवन श्री कृष्ण चन्द्र और कृष्ण को हु तत्व श्री राधिका किशोरी है। इस दिव्य आयोजन के लिए आयोजक डॉ. पीएस ठाकुर, डॉ. लक्ष्मी ठाकुर और चैतन्य महाप्रभु अस्पताल परिवार का हृदय से साधुवाद और अभिनंदन है। 

कांग्रेस सेवादल ने किया स्वागत



तीनबत्ती पर कांग्रेस शहर सेवादल परिवार द्वारा शोभायात्रा का भव्य और पूर्ण भक्ति भाव से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सम्मिलित भक्त जनों पर पुष्प वर्षा कर,झांकियों मे विराजमान देवी देवताओं पर पुष्प माला पहनाई गयी ।
स्वागत कर्ताओं में कांग्रेस सेवादल परिवार से प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, डॉ आशिक अली,राजेश उपाध्याय,बृजेन्द्र नगरिया,नितिन पचौरी,राजू ठाकुर,गब्बर पठान,लल्ला यादव,अन्नू घोषी,तरूण सैनी,राजीव अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive