सागर लोकसभा को रेल कनेक्टिविटी के लिए सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने रेल मंत्री से की 3 बड़ी मांगे
▪️केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मण्डाविया से की अहम बैठक: राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता होगी
तीनबत्ती न्यूज: 19 दिसंबर, 2025
नई दिल्ली। सागर लोकसभा क्षेत्र की रेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु सांसद सागर लोकसभा एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. लता वानखेड़े ने आज भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर क्षेत्र की प्रमुख रेल मांगों को मजबूती से रखा।
डॉ. वानखेड़े ने ट्रेन संख्या 01703/01704 (चालपल्ली–रीवा विशेष ट्रेन), जो रीवा–सागर–हैदराबाद–नागपुर को जोड़ती है, को पुनः प्रारंभ कर नियमित (रेगुलर) ट्रेन के रूप में चलाए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सीमित अवधि में चलाई गई थी, किंतु अत्यधिक यात्री मांग और लोकप्रियता के कारण यह सेवा क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के नियमित संचालन से सागर एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को हैदराबाद व नागपुर जैसे बड़े चिकित्सा केंद्रों तक सीधी सुविधा मिलेगी,छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों से बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी, आईटी उद्योग में कार्यरत युवाओं, व्यापारियों एवं उद्यमियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, क्षेत्र के व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा।
इसके साथ ही सांसद डॉ. वानखेड़े ने 20152 रीवा–पुणे ट्रेन (रीवा–जबलपुर मार्ग) को दमोह–सागर–बीना–विदिशा होते हुए चलाने की भी मांग रखी, ताकि सागर संभाग को पुणे जैसे प्रमुख औद्योगिक व शैक्षणिक केंद्र से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल सके।भोपाल दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बीना जंक्शन पर ठहराव की भी जोरदार मांग की। डॉ. वानखेड़े ने कहा कि बीना क्षेत्र में बीओआरएल (Bina Refinery) एवं रक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से दिल्ली आते-जाते हैं, ऐसे में बीना पर वंदे भारत का ठहराव अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को तकनीकी व्यवहार्यता (Technical Feasibility) की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के साथ सागर विधायक शैलेंद्र जैन भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मण्डाविया से सांसद डॉ. लता वानखेडे की अहम बैठक: जल्द मिलेगा अत्याधुनिक एथलेटिक्स स्टेडियम एवं सागर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का भी प्रस्ताव मंत्री जी के समक्ष रखा
इस अवसर पर डॉ. वानखेडे ने सागर लोकसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक एथलेटिक्स स्टेडियम की मांग की प्रगति पर भी चर्चा की। माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मण्डाविया ने इस पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत शीघ्र सागर लोकसभा को एक नया, आधुनिक और विश्वस्तरीय एथलेटिक्स स्टेडियम मिलेगा, जिससे क्षेत्र में खेलों के साथ-साथ समग्र विकास को भी नई गति मिलेगी। साथ ही, डॉ. वानखेडे ने आग्रह किया कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सागर में निर्मित स्मार्ट सिटी स्टेडियम, जिसमें उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध हैं, वहाँ एक राष्ट्रीय स्तर के खेल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाए। इससे सागर को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर पहचान मिलेगी और स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा अवसर प्राप्त होगा।
______________










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें