सीएम डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन
तीनबत्ती न्यूज : 16 दिसम्बर, 2025
भोपाल/सागर। आगामी 1 फरवरी,2026 को सागर के रुद्राक्षधाम मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन मुख्यमंत्री डा. श्री मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि भोपाल में मुख्यमंत्री डा.श्री मोहन यादव से भेंट कर उनसे 1 फरवरी, 2026 को दक्षिणमुखी भगवान श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के मुख्य आतिथ्य का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
प्राण प्रतिष्ठा और रामकथा होगी
उल्लेखनीय है कि रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री रामकथा का सात दिवसीय आयोजन आगामी 31 जनवरी,2026 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजन है। सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक पं प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से सभी को श्रीरामकथा के श्रवण का अवसर मिलेगा। इस सात दिवसीय आयोजन के द्वितीय दिवस 1 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव होंगे। आयोजन की व्यापक तैयारियां अभी से आरंभ हो चुकी हैं।
______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें