Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में बढ़ते अपराधों नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर ने नागरिकों के साथ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

सागर में बढ़ते अपराधों  नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर ने नागरिकों के साथ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 15 दिसंबर, 2025

सागर: बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा की ओर से विगत दिनों सागर जिले में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर डीआईजी सागर को ज्ञापन सोपा गया है । ज्ञापन पूर्व अपने संबोधन में रघु ठाकुर ने कहा कि आज पुलिस और अपराधियों का गठ जोड़ होने से कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं बचा है।  विगत दिनों विजय टॉकीज चौराहे के पास आमजन रहा गिरो और नागरिकों के साथ कई लोगों ने खुलेआम कटर छुरा बाजी की घटना की कई दुकानों के मकान के कांच फोड़े और लोगों को भयाक्रांत किया । यदि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही नहीं होती तो सागर बंद किया जाएगा। 




इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील जैन पूर्व विधायक, एडवोकेट अंकलेश्व दुबे,  सुरेंद्र सुहाने , प्रभात जैन प्रदीप गुप्ता राकेश राय , प्रभात जैन ,चैतन्य पांडे ,पप्पू तिवारी शिवसेना , विजय साहू ,पंकज सिंघई , सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे कमलेश जैन , हर्षवर्धन सिंह ,पदम जैन , विभव जैन भारत कुशवाहा विनोद तिवारी नितिन पचौरी संजय व्यास राजीव जैन विनीत जैन टाली वाले महेश अहिरवार टीकाराम दीवान रूप सिंह जाटव आनंद रोहित कुंदन विश्वकर्मा विवेक जैन राजीव जैन शहर भा ज पा,कांग्रेस और अन्य दलों के सैकड़ो लोग नागरिक गण शामिल थे।




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive