Editor: Vinod Arya | 94244 37885

29 मई को भव्यता से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : लखन सिंह

29 मई को भव्यता से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : लखन सिंह


तीनबत्ती न्यूज: 13 मई,2025

बीना/खुरई। महासभा सागर के ज़िला अध्यक्ष  लखन सिंह ने 29 मई को “वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल की जन्म जयंती के आयोजन व सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर सामाजिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाली 29 मई को इस वर्ष सागर जिले के हर कस्बे में महाराणा प्रताप जयंती पर गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली जायेगी। महाराणा प्रताप जी के जीवन पर संगोष्ठियों का आयोजन होगा जिससे हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप जी के जीवन से प्रेरणा मिले। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती भव्यता से मनाई जाएगी इसके लिए सभी वरिष्ठ जन और युवाओं को मिलकर इस वर्ष मिसाल कायम करनी है, उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को शौर्य और साहस का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी ने समाज का कल्याण किया। उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा प्रदान करने की आवश्यकता है। 



ठक को संबोधित करते हुए लखन सिंह बामोरा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा निर्माण हेतु सिटी स्टेडियम के सामने स्थल चयन करने और सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करने के निर्णय लेने पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 16 ,से 19 मई को चार दिवसीय विशाल रक्तदान का आयोजन होटल दीपाली परिसर में आयोजित होगा। इसके लिए सभी क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजन, व युवा साथी इस आयोजन में सम्मलित होकर रक्तदान करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
बैठक को महिला विंग अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा प्रीति सिंह, युवा अध्यक्ष राहुल चौरा ने भी संबोधित किया। औैर कहा कि आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है ताकि अपने क्षत्रिय समाज, अपने देश, अपनी बहनों का कल्याण कर सकें ।




ये रहे मोजूद

इस अवसर पर खुरई बैठक में वीरसिंह, शेरसिंह जी सिमरधान, नारायण सिंह दरैया, एम.एस ठाकुर, सौभाग्य सिंह, नत्थु सीग इमलियां, कुंवर सींग रारोन, माधव सिंह सिलौधा, कृष्ण गोपाल कनऊ, जितेन्द्र सिंह धनौरा, रहीरा सिंह बिलैया, रामशरण सिंह, शैलेन्द्र चौहान, खलक सिंह रेगुवां, रघुराज सिंह, महेश नगदा बादल सिंह ललोई, प्रेम सीग मूडरी, वीरेन्द्र सिंह सुमरेडी, प्रेमसींग बागथरी, विशाल सिंगुपर, भारत रघुवंशी नारपा, धर्मेन्द्र सिंह निर्तला, इन्द्राज नगदा, संतोष सिंह, विनीता राजपूत, संगीता भदोरिया, नेहा सिंह, रितुल ठाकुर, नंदनी सिंह,ऋचा राजपूत सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। इस अवसर बीना बैठक में राहुल चौरा, महिला विंग अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा प्रीति सिंह राजपूत, निकिता सिंह, साक्षी सिंह, श्रृद्धा सिंह, कुंवर सिंह जी, मदन सिंह राजपूत, रघुवीर सिंह राजपूत, डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर, शिवकुमार सिंह ठाकुर देहरी, दादाभाई ठाकुर, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, राजाभाई सिंह ठाकुर दुरूआ, इंदर सिंह ठाकुर, धनौरा, तिलक सिंह ठाकुर, दुरूआ, थान सिंह ठाकुर सिरचौपी, निर्भय सिंह ठाकुर, तिलक सिंह ठाकुर,संतोष सिंह ठाकुर नौगांव, अनुराग, आकाश गोदना, अनुराग सिंह, समाज के वरिष्ठजन, युवा साथी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Share:

डीपीएस सागर और डीपीएस मकरोनिया का सीबीएसई दसवी - बारहवी का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा

डीपीएस सागर और डीपीएम मकरोनिया का सीबीएसई दसवी - बारहवी का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा 



तीनबत्ती न्यूज : 13 मई ,2025

सागर :  मंगलवार को आखिरकार सीबीएसई ने सत्र 2024 - 2025 का दसवी बारहवी की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर और दिल्ली पब्लिक स्कूल मकरोनिया (सागर) की कक्षा दसवी व बारहवी का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।

डीपीएस स्कूल मकरोनिया की कक्षा दसवी में अध्ययनरत वि‌द्यार्थी जनक पटेल ने 94.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नैतिक पटेल ने 93.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा भूमि जैन ने 91% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं डीपीएस सागर की कक्षा दसवी में अध्ययनरत विद्यार्थी तान्या गर्ग ने 95.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आर्यन चौधरी ने 93% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा माही राजपूत ने 92% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार कक्षा बारहवी से मानसी जैन ने 94.20% प्राप्त कर प्रथम, शुभ साह ने 92.60% अंक प्राप्त कर ‌द्वितीय तथा तनिष्का दीक्षित ने 92.20% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। तो वहीं डीपीएस मकरोनिया की कक्षा बारहवी से शिवानी पाण्डेय ने 96% प्राप्त कर प्रथम, हर्षप्रीत कौर ने 77.80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अस्मित सिंह ठाकुर ने 77.20% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बारहवी की छात्रा मानसी जैन ने अपनी कामयाबी को लेकर बताया, कि मैं अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर हूँ। मेरे परिजनों व शिक्षिकों ने हर मोड़ पर मेरी सहायता की मैं अपनी सफलता का श्रेय इन्हीं को देना चाहूँगी। आगे मैंने नीट का टेस्ट दिया है, मैं डॉक्टर बन जन सेवा करना चाहूँगी। तो तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तनिष्का दीक्षित ने बताया, कि वह अभी अपने ज्ञान में वृ‌द्धि कर रहीं हैं, इसके लिए वह अच्छे से महावि‌द्यालय की तलाश कर रहीं हैं। आगे चलकर वह अपने ज्ञान को राष्ट्र निर्माण में लगाना चाहेंगी।

वहीं दसवी में प्रथम स्थान प्राप्त कर करने वाले छात्र जनक पटेल ने अपनी सफलता को लेकर बताया, कि मेरे माता पिता तथा मेरे शिक्षकों का मार्ग दर्शन ही मुझे परीक्षा में सफल करा पाया। अब उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी मेरी है। आगे मैं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा हूँ। मैं गणित विषय लेकर इंजीनियरिंग की तैयारी करूँगा।

तो, वही दद्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नैतिक पटेल ने बताया, कि वह वाणिज्य विषय से सीए करना चाहता है, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भूमि जैन ने बताया, कि वह कला संकाय से अध्ययन कर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं।

स्कूल प्रबंधन ने दी बधाईयां

विद्यालय के परीक्षा परिणाम को लेकर वि‌द्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकान्त बाजपेयजुला खुश नजर आए। उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर बधाई दी तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, कि सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर पढ़ाई करते हैं। परीक्षा उनके जीवन की सबसे गंभीर परिस्थिति होती है। इसके लिए सभी विद्यार्थी एड़ी चोटी का जोर भी लगाते हैं। इसमें कोई शिखर पर पहुँचता है, तो कोई चूक जाता है। परन्तु यह किसी की हार - जीत का प्रतीक नहीं है। यह जीवन का एक पड़ाव है, जो हमें पुनः खड़े होकर अधिक परिश्रम करने की शिक्षा देता है।

परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय के निदेशक इंजी. राहुल सराफ भी गद्‌गद् नजर आए। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य के कुशल नेतृत्व को, शिक्षकों के पठन पाठन व वि‌द्यार्थियों की कड़ी मेहनत को सफलता का आधार मानते हुए अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है, कि डीपीएस स्कूल बालक के सर्वांगीण विकास पर बल देता है। यहाँ पठन पाठन के साथ खेलकूद पर भी जोर दिया जाता है।
वहीं डीपीएस स्कूल मकरोनिया के निदेशक रितुल सराफ ने सभी उत्तीर्ण हुए वि‌द्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा, कि जीवन रुकने का काम नहीं हैं। वृत्ताकार पृथ्वी पर आज जो पीछे है कल वही आगे होगा। अतः प्रयास जारी रखें और आगे बढ़ें।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

रक्तदान हमारा सामाजिक दायित्व, मैं रक्तदानियों का आजीवन ऋणी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️चार दिवसीय रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरो पर

रक्तदान हमारा सामाजिक दायित्व, मैं रक्तदानियों का आजीवन ऋणी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह


▪️चार दिवसीय रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरो पर

तीनबत्ती न्यूज: 13 मई, 2025

सागर। रक्तदान शिविर किसी महायज्ञ से कम नहीं है। यह जान के संकट में पड़े किसी मनुष्य के लिए जीवन दान देने का महायज्ञ है। रक्तदान हम सभी का सामाजिक दायित्व है। मैं निमित्त मात्र हूं और रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का मैं आजीवन ऋणी हो जाता हूं। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में 16, से 19 मई तक दीपाली होटल परिसर में आयोजित हो रहे चार दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में व्यक्त किए। लगातार दसवें वर्ष हो रहे मेगा रक्तदान शिविर की तैयारियों के लिए यहां दो बैठकें आयोजित हुईं।


पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर गैर राजनैतिक पवित्र उद्देश्य से पिछले दस वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का मात्र एक ही उद्देश्य है कि अपने माध्यम से किसी का जीवन बच सके। उन्होंने बताया कि पहले शिविर में 246 यूनिट रक्त आया था जो उस वर्ष भी प्रदेश का अपनी तरह का रिकार्ड था। गत वर्ष मेरी अनुपस्थिति में यह शिविर आयोजित हुआ था जिसमें 1478 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो सागर से उठने वाले एक संदेश की तरह था। संदेश साफ था कि रक्तदान के प्रति झिझक, भ्रांतियां दूर हो रही हैं और जागृति बढ़ते हुए एक अभियान का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से मिला रक्त सागर व प्रदेश के शासकीय अस्पतालों को सौंपा जाता है जहां इसका आधुनिक उपकरणों से सेपरेशन होता  है, रक्त से पृथक किए चार तरह के हिस्सों से चार अलग-अलग मरीजों की जान बचाई जा सकती है। विगत 9 वर्षों में 11500 यूनिट ब्लड से हजारों जिंदगियां बचाई जा सकीं।



पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में ही एक 14 वर्षीय अहिरवार समाज की बेटी को दुर्लभ एबी नैगेटिव ग्रुप की व्यवस्था भोपाल के रक्त बैंक से कराना पड़ी। उसका हीमोग्लोबिन खतरनाक हद तक गिर चुका था और उसके प्राण संकट में थे। ग्राम इटवा में आंधी तूफान में घर की दीवार गिरने से दब कर मृत हुए एक व्यक्ति की बुरी तरह घायल पत्नी की जान बचाने कई यूनिट रक्त की व्यवस्था कराई जा सकी। ऐसे उदाहरण सभी अस्पतालों में प्रतिदिन सामने आते हैं लेकिन सागर जिले के रक्त बैंकों में वर्ष भर के लिए रक्त की आपूर्ति इसी रक्तदान शिविर से होती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा पुण्य कार्य है जो इस रक्तदान शिविर में अपना योगदान देने वाले रक्त वीरों के त्याग से संभव हो पाता है। जो लोग रक्तदान का महत्व समझते हैं वे इस रक्तदान शिविर की प्रतीक्षा करते हैं और उत्साह से रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सागर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और उनका पूरा परिवार स्वयं प्रतिवर्ष रक्तदान करता है। महापौर श्रीमती तिवारी आपके सामने हैं जो पूर्णतः स्वस्थ व निरोगी हैं।




बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि  मैं अनेक तरह के कार्यक्रमों में जाता हूं लेकिन भूपेंद्र भैया के जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर जैसा आयोजन से ज्यादा महत्वपूर्ण मैं किसी आयोजन को नहीं मानता। जन्मदिन तो सभी मनाते हैं और उनमें फूहड़ता से धन का अपव्यय भी करते हैं। लेकिन जन्मदिन पर होने वाला यह रक्तदान शिविर सामाजिक दायित्व बोध से भरा होता है। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर यह बन गया है। हम सभी पूरे उत्साह से इस आयोजन को करेंगे और पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ेंगे।



बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि मुझे ज्ञात नहीं कि किसी नेता के जन्मदिन पर इतने बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता है। श्री भूपेंद्र सिंह की सोच विकास के साथ मानव कल्याण और सेवा की भी है यह पवित्र सोच उन्हें सबसे अलग बना देती है। वे हमें ईश्वर और आध्यात्म से भी जोड़ते हैं। उन्होंने जन्मदिन मनाने की संस्कृति को सकारात्मक रूप देकर समाज को बड़ा संदेश दिया है। 20 मई को इस रक्तदान शिविर से पहुंचे रक्त से सागर जिला चिकित्सालय और बीएमसी का ब्लड बैंक साल भर समृद्ध और आत्मनिर्भर रहता है। उन्होंने कहा कि जो लोग आयु के कारण स्वयं रक्तदान नहीं कर सकते वे अपने परिजनों, परिचितों को प्रेरित कर रक्तदान के लिए भेज सकते हैं।

बैठक का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लक्ष्मण सिंह ने किया। आभार युवा समाज सेवी संतोष दुबे ने व्यक्त करते हुए बताया कि 62 वर्षीय श्री चंदन सेंगर और उनकी पत्नी लगातार 9 वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं और यह उनका दसवां वर्ष होगा। मंच पर उक्त जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त सागर नगर निगम के एमआईसी मेंबर पार्षद नरेश यादव, राजकुमार पटेल, संगीता जैन, शैलेंद्र ठाकुर, शैलेष केसरवानी भी उपस्थित थे। बैठक में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने हिस्सा लिया।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar: 50% से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों की कलेक्टर ने ली क्लास ▪️एक स्कूल में सिर्फ एक छात्र हुआ पास: कलेक्टर ने जताई नाराजगी ▪️द्वितीय परीक्षा में परीक्षा परिणाम न सुधारने पर होगी कार्यवाही

Sagar: 50% से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों की कलेक्टर ने ली क्लास

▪️एक स्कूल में सिर्फ एक छात्र हुआ पास: कलेक्टर ने जताई नाराजगी

▪️द्वितीय परीक्षा में परीक्षा परिणाम न सुधारने पर होगी कार्यवाही


तीनबत्ती न्यूज : 13 मई, 2025

सागरकलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बोर्ड परीक्षा 2025 में 50% से कम परीक्षा परिणाम वाली शालाओं की समीक्षा की। उन्होंने अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को शत प्रतिशत द्वितीय परीक्षा में शामिल कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जून माह में बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को पुनः मौका दिया जाएगा। इस परीक्षा में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे इस संबंध में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से भौतिक सत्यापन कराएं। इसके लिए विद्यार्थी तथा अभिभावक के हस्ताक्षर लें जिसमें उन्हें द्वितीय परीक्षा संबंधी सटीक सूचना दी गई हो। 


कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को यह भी निर्देश दिए कि वे द्वितीय परीक्षा में परिणाम न सुधरने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें।
उल्लेखनीय है कि सागर जिले में हाई स्कूल परीक्षा 2025 के अंतर्गत 50% से कम परीक्षा परिणाम वाली कुल 30 शालाएं जबकि हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के अंतर्गत 50% से कम परीक्षा परिणाम वाली कुल 14 शालाएं हैं। कलेक्टर ने इन सभी शालाओं की विषयवार समीक्षा की।
उन्होंने गणित , अंग्रेजी जैसे विषय जिनका परीक्षा परिणाम इन शालाओं में कम रहा है उसके लिए विशेष सत्र आयोजित करने, शिक्षकों को स्वयं भी विषय की बेहतर समझ विकसित करने और विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन सहित उनका उत्साहवर्धन करने की सलाह दी। 




कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाना हमारा प्रथम कर्तव्य है। आप सभी शिक्षकों के ऊपर देश और समाज का दायित्व है, आप विद्यार्थियों की ऊर्जा को सही दिशा दें। 
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों से अच्छे अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को भी शाला में आमंत्रित करें और उनका बच्चों से सीधा संवाद कराएं जिससे कि उनका उत्साहवर्धन होगा और उन्हें उचित मार्गदर्शन भी मिल सकेगा।




व्यावहारिक समझ भी करें विकसित

कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि वह अपने विद्यालय के विद्यार्थियों में व्यावहारिक समझ भी विकसित करें। उन्हें दैनिक जीवन में आने वाली परिस्थितियों से निपटने की समझ और प्रैक्टिकल नॉलेज देना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्हें बचत कैसे करें, डेबिट, क्रेडिट आदि का रियल लाइफ ओरियंटेशन दें। उन्होंने यह भी कहा कि यूट्यूब आदि का उपयोग विषय की समझ के लिए करें आजकल ऐसे कई फ्री यूट्यूब चैनल है जिनके माध्यम से विद्यार्थी विषय के बारे में आसानी से सीख सकते हैं अतः इन प्लेटफॉर्म्स का उचित उपयोग करने की भी सलाह दी।

कुमरोल में सिर्फ एक छात्र हुआ पास: कलेक्टर नाराज

बोर्ड परीक्षा 2025 में 50 प्रतिशत से कम वाले विद्यालय की समीक्षा करते हुए कलेक्टर से संदीप जी आर ने शासकीय हाईस्कूल कुमरोल में 24 छात्रों में से केवल 01 छात्र उत्तीर्ण होने पर अत्यंत अप्रसन्नता व्यक्त की तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि 23 छात्रों को समक्ष में उपस्थित कराने की व्यवस्था करें। इसी प्रकार शासकीय सीनियर बेसिक शाला देवरी, शास. उमावि रसेना, शास. बालक उमावि गौरझामर, शास. हाईस्कूल बिजौरा, शास. हाईस्कूल जैतपुर कछया, शास हाईस्कूल हिरनखेड़ा राहतगढ़, शास उमावि छिरारी, शास हाईस्कूल उर्दू परकोटा, शास उमावि अनंतपुरा, शास हाईस्कूल उमरा एवं शास. उमावि काछी पिपरिया रहली के प्राचायों से वन-टू-वन परीक्षा परिणाम कम आने पर चर्चा की गई। देवरी विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को दूरभाष पर निर्देश दिए गए कि विकासखंड के सभी विद्यालयों जिनका परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम है, उनकी नियमित रूप से समीक्षा करें। जिन विद्यालयों द्वारा भवन एवं अतिरिक्त कक्ष की कमी से संबंधित बात कही गई, उस संबंध में कलेक्टर द्वारा कहा गया है कि ग्राम में जो भी शासकीय भवन है, उनका उपयोग विद्यालय की कक्षाओं के संचालन हेतु किया जा सकता है। अंग्रेजी विषय के कम परीक्षाफल आने पर कलेक्टर द्वारा सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि वह स्वयं मोबाइल के माध्यम से अंग्रेजी पढ़ना सीखें, क्योंकि जब तक प्राचार्य स्वयं अपडेट नहीं रहेंगे, तो कैसे विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाये।


प्राचार्यों द्वारा शाला में बच्चों के लगातार अनुपस्थित एवं अनियमित रूप से उपस्थित होने की बात कही गई, इस संबंध में निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालय पलायन करने वाले बच्चों की सूची तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजें, जिससे ऐसे बच्चों की शिक्षा वहीं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा सके, जहां वह पलायन कर गए है।

कलेक्टर द्वारा जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है, उन विद्यालयों के प्राचार्यों से तिमाही, छः माही एवं प्री-बोर्ड के परीक्षाफल के संबंध में भी जानकारी ली गई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित द्वितीय अवसर की परीक्षा जो माह जून 2025 में होना है, निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बच्चे को विद्यालय द्वारा सूचित किया जाये, और बच्चे के सूचना देने के हस्ताक्षर लिए जायें। परीक्षाफल ठीक न होने के कारण जो बच्चे अनुत्तीर्ण हो जाते है, पढ़ाई छोड़ने के बाद वह गलत संगत में पड़कर गलत काम करते है, अतः सभी प्राचार्यों का दायित्व है कि अच्छे संस्कार देकर, अच्छे नागरिक बनाएं एवं अच्छा परीक्षा परिणाम देवें।

बैठक में सागर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार जैन, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री अभय श्रीवास्तव अतिन गुप्ता सहित विद्यालयों के प्राचार्य सम्मिलित हुए।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

छत्तरपुर : टीआई और दो आरक्षक सस्पेंड : युवक से मारपीट करने और रिश्वत मांगने का मामला

छत्तरपुर : टीआई और दो आरक्षक सस्पेंड :  युवक से मारपीट करने और रिश्वत मांगने का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 13 मई, 2025

छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने और जेसीबी मशीन छोड़ने के एवज में 80 हजार रुपए लिए जाने के मामले में एसपी आगम जैन ने थाना प्रभारी और दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। मारपीट की घटना 06 मई की है। 

टीआई पर रुपए मांगने का आरोप  

उत्तरप्रदेश के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम  बम्होड़िया निवासी अनिल यादव 6 मई को  अपनी जेसीबी मशीन लेकर छतरपुर 'के  ढिगपुरा गांव में गोबर की खाद डालने गया  था। इसी दौरान बर्ोही गांव के अखिलेश  यादव, दीपेंद्र यादव, सोहन यादव, बॉबी  यादव और अन्य दो लोगों ने जबरन उसकी  जेसीबी मशीन छीन ली।  


अनिल जब आरोपियों की शिकायत लेकर  महाराजपुर थाने पहुंचा, तो वहां पुलिस  ने ही उसे पीड़ित से आरोपी बना डाला।  पीड़ित के अनुसार, थाने में पदस्थ मुंशी  ओमप्रकाश, सिपाही हरदेव कुशवाहा और जय कुमार ने उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से  पीटा। बाद में थाना प्रभारी ने उससे 1 लाख  रुपए की मांग की।  पीड़ित अनिल ने पिता कालका यादव सेसे 80 हजार रुपए लेकर थाने में दिए। लेकिन अनिल सिर्फ 500 रुपए की रसीद दी गई। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने एसपी से की। मामले ने राजनेतिक तूल भी पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी इसको लेकर आंदोलन करने पर आई।



टीआई समेत दो आरक्षक सस्पेंड

अनिल ने 9 मई को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी अगम जैन से पूरे मामले  की शिकायत की और अपने शरीर पर मौजूद चोटों के निशान भी दिखाए।  शिकायत के बाद एसपी ने तुरंत एक्शन लेते  हुए टीआई प्रशांत सेन, तरुण गंधर्व और  हरदेव सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।  इसके साथ ही एसडीओपी खजुराहो को निर्देशित किया गया कि उक्त संबंध में विधिवत् प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन मय सुसंगत दस्तावेजों/कथनों आदि के एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

दमोह; तीन बेटियों को जहर खिलाया और पिता ने खाया जहर : चारो की मौत

दमोह; तीन बेटियों को जहर खिलाया और पिता ने खाया जहर : चारो की मौत




तीनबत्ती न्यूज : 13 मई ,2025

दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक के गैसाबाद थाना क्षेत्र के  मुहरई गांव में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया। गंभीर हालत में चारों को हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां पिता सहित दो बेटियों की मौत हो गई। बड़ी बेटी की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल दमोह ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। चारों का पोस्टमॉर्टम हटा में होगा।

तालाब किनारे तड़फते मिले 

बताया जा रहा है कि विनोद जाट हरियाणा निवासी है.।  विनोद अपनी ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था. यहां मंगलवार को विनोद ने पहले अपनी तीन बेटियों को मारा. इसके बाद उसने खुद आत्मघाती कदम उठा लिया. जिसके बाद चारों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पिता विनोद जाट, महक 2 साल, खुशबू 4 साल को मृत घोषित किया. जबकि खुशी 7 वर्ष की हालत गंभीर होने के चलते दमोह जिला असपातल रेफर किया गया. हालांकि हालत गंभीर होने के चलते तीसरी बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.



जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह  विनोद अहिरवार बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। तीन बेटियों की मां जूली  ने बताया कि वह हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी। वह अपने मायके मुहरई गांव आई थे। मेरे  पति 25 अप्रैल को आए थे।जब कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ  गया। जब उससे पूछा कि मेरे पति और  बच्चे कहां है, तो उसने बताया कि वह  तालाब पर बैठे हैं। देर हुई तो हमने अपने  छोटे भाई को देखने के लिए भेजा, लेकिन  तभी सामने से कुछ मोहल्ले के लड़के आए।  उन्होंने बताया- मेरे बच्चे और पति तालाब  किनारे तड़प रहे। हम लोग वहां पहुंचे तो सभी तड़फते मिले। इनको अस्पताल ले जाया गया।



घटना की खबर दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी और सीएसपी अभिषेक तिवारी को लगी.तो तत्काल मौके पर sdop प्रशांत सुमन सीएसपी अभिषेक तिवारी,टीआई मनीष कुमार,महिला थाने से सब इंस्पेक्टर प्रियंका पटेल, आरक्षक सुमित चौबे ने पहुंचकर तीनों बच्ची की मां और विनोद की पत्नी जूली तथा सास मंझली बाई उर्फ कविता से घटना के संबंध में जानकारी ली. 

एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया "विनोद करीब 20 दिन से अपनी ससुराल में ही था. उसकी पत्नी भी अपने बच्चों के साथ यहीं मायके में थी. किसी बात को लेकर पारिवारिक तनाव चल रहा था. घटना के पूर्व विनोद अपनी तीनों बच्चियों को घर से बाहर कहीं ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर तीनों को पिला दया. इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली.पुलिस मामले की जांच कर रही है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



 

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive