Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर को योग नगरी बनाने का संकल्प : 50 से अधिक संगठनों का समर्थन

सागर को योग नगरी बनाने का संकल्प : 50 से अधिक संगठनों का समर्थन


तीनबत्ती न्यूज: 07 अगस्त,2025

सागर।पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सागर के तत्वावधान में आगामी 16 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय इंटीग्रेटेड विशेष योग शिविर की तैयारियों को लेकर ग्रीन कांची हेल्थ वैलनेस सेंटर, सिविल लाइन, सागर में सभी प्रमुख संगठनों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक का शुभारंभ योगाचार्य डॉ. विष्णु आर्य (मुख्य अतिथि), डॉ. कपिल मलैया (विशेष अतिथि), , वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह एड,पूर्व विधायक डॉ. भानु राणा और राज्य प्रभारी भगत सिंह योगाचार्य द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। राज्य प्रभारी भगत सिंह योगाचार्य ने बताया कि सागर में वर्तमान में 32 निःशुल्क योग कक्षाएं संचालित हो रही हैं। साथ ही 21 दिवसीय विशेष योग शिविर चल रहे हैं, जिनका समापन 16 अगस्त को सुबह 6 बजे प्रेम परिणय मैरिज गार्डन, तिली सागर में होगा। इस शिविर में मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी महाराज योगाभ्यास कराएंगे।

कृष्ण वीर सिंह एड ने कहा कि बाबा रामदेव जी ने देश के प्रधान मंत्री योग को विश्व में पहुंचाया है सागर में परिणाम दिख रहा है।डॉ. कपिल मलैया ने कहा, "मैं संकल्पित हूं कि सागर को योग नगरी बनाकर रहूंगा। योग, आयुर्वेद, जैविक आहार और स्वदेशी चिकित्सा को अपनाना हमारी संस्कृति है।"योगाचार्य डॉ. विष्णु आर्य ने कहा, "योग और आयुर्वेद को अपनाने से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।" प्रो. पित्रे ने कहा, "नई पीढ़ी और परिवार जब योग से जुड़ेंगे, तो सड़कों पर योग साधकों की भीड़ दिखाई देगी।"


इस बैठक में 50 से अधिक संगठनों ने निःशुल्क योग कक्षाएं प्रारंभ करने का संकल्प लिया। क्षत्रिय समाज, सांसद संवाद संपर्क केंद्र, सेन समाज, लोधी क्षत्रिय समाज, विश्वकर्मा, कोरी, निजी सेवा संगठन, इस्कॉन,जैन मिलन शाखा, महिला क्षत्रिय समाज, भारत स्वाभिमान, बार संघ, गायत्री परिवार, हार्टफुलनेस, आयुष विभाग, चिकित्सा विशेषज्ञों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों एवं समाजसेवियों की भागीदारी रही। डॉ. सोनल शाह ने आयुर्वेद विभाग की सेवाओं पर प्रकाश डाला, डॉ. बृजेश सिंह ने ध्यान साधना का अभ्यास कराया, वहीं रामजी गुप्ता ने गायत्री परिवार की 200 सदस्यीय टीम द्वारा यज्ञ की जिम्मेदारी निभाने की घोषणा की। इस्कॉन से प्रभु जी पी अवस्थी  ने कहा कि यह सौभाग्य है कि योगेश्वर कृष्ण के जन्माष्टमी पर योग की गंगा का महोत्सव किया जा रहा इस्कॉन संगठन का पूरा समर्थन है।

बैठक में उपस्थित नागरिकों ने योगाचार्य डॉ. विष्णु आर्य के योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें “पद्मश्री सम्मान” से अलंकृत किए जाने की मांग का समर्थन किया। सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, संगठनों व परिवारों से 16 अगस्त को आयोजित योग शिविर में भागीदारी हेतु सादर आमंत्रण है। प्रमुख रूप से दिए गए। आभार धर्मेद्र शर्मा ने जताया संचालन भगत सिंह योगाचार्य ने किया 

ये रहे मोजूद

प्रमुख रूप डॉ रामकुमार पटेल डॉक्टर हनुमंत राय डॉक्टर माधुरी जैन डॉक्टर सोनम सहाय डॉक्टर डीपी चौबे डॉक्टर नितिन कौर पाल डॉक्टर बृजेश सिंह डॉक्टर अरुण कुमार साहू डॉ रामस्वरूप पंकज मखारिया गौरी शंकर दक्ष यादव महेंद्र प्रजापति बलराम पाराशर राम प्रसाद शर्मा बीजेपी विश्वकर्मा हर्ष यादव अजय जैन गौरव राजपूत स्वाति मिश्रा अंबेडकर नीरज सिंह उपेंद्र गुप्ता विजय छावड़ा नरेश विश्वकर्मा हेमंत उपाध्याय आरके सोनी डॉ लखन लाल पटेल चंदू शुक्ला एस बाजपेई वेद प्रकाश भट्ट सहित अनेक भाई बहिन उपस्थित थे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive