Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इंदरलाल निलोने की सेवानिवृत्ति पर डॉ. अंबेडकर विधान चौक का लोकार्पण: इंदरलाल ने कराया था चौक का निर्माण

इंदरलाल निलोने की सेवानिवृत्ति पर डॉ. अंबेडकर विधान चौक का लोकार्पण: इंदरलाल ने कराया था चौक का निर्माण


तीनबत्ती न्यूज: 03 अगस्त ,2025

सागर।भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री इंदरलाल निलोने (माते) की 36 वर्षों की सेवा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुभाष नगर वार्ड में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर विधान चौक का लोकार्पण कर क्षेत्र को एक नई पहचान दी गई।

विशेष बात यह रही कि इंदरलाल निलोने जी ने अपनी सेवानिवृत्ति पर प्राप्त राशि से ₹5 लाख की व्यक्तिगत निधि से इस चौक का निर्माण करवाया। यह कार्य न केवल एक सामाजिक प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को धरातल पर उतारने की एक सशक्त पहल भी है। समाज के लोगों ने इस अनुकरणीय कार्य के लिए इंदरलाल जी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्य अतिथ गोविंद सिंह राजपूत, कैबिनेट मंत्री, शैलेंद्र कुमार जैन, विधायक  विशिष्ट  अतिथि के रूप में श्याम तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, वृंदावन अहिरवार, नगर निगम अध्यक्ष,राजकुमार खत्री, नगर निगम आयुक्त उपस्थित थे।  कार्यक्रम में कर्रापुर आश्रम के महंत पूज्य श्री पंचमदास जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने श्री इंदरलाल निलोने के योगदान की सराहना की और कहा कि यह पहल समाज के लिए आदर्श है। डॉ. अंबेडकर के विचारों पर चलते हुए चौक का निर्माण कर उन्होंने समाज को नई दिशा दी है।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और इंदरलाल जी के योगदान को सदैव स्मरणीय बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र खटीक, अनिल अहिरवार, विशाल खटीक, रामू ठेकेदार,भरत अहिरवार, कृष्णकुमार पटेल, देवेंद्र अहिरवार, श्रीमती रानी चौधरीकन्हई पटेल, महेश जाटव, नरेंद्र अहिरवार, निखिल अहिरवार, मुन्ना ठेकेदारतथा बड़ी संख्या में समाजजन, महिला एवं युवा वर्ग उपस्थित था।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive