Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मरणासन्न गर्भवती की जान बचा कर बीएमसी के चिकित्सकों ने गरीबों में विश्वास पैदा किया : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

मरणासन्न गर्भवती की जान बचा कर बीएमसी के चिकित्सकों ने गरीबों में विश्वास पैदा किया : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज: 08 अगस्त ,2025

सागर। बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने गंभीर और मरणासन्न स्थिति में पहुंची गर्भवती महिला का वेंटीलेटर पर होने की हालत में आपरेशन करके उसकी जान बचाई है उसके लिए मैं पूरे सागर जिले की ओर से चिकित्सकों की टीम का अभिनंदन करता हूं। इस सुखद घटना से गरीब वर्ग में विश्वास पैदा हुआ है कि बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में अच्छा इलाज होता है, यहां के डॉक्टर सेवाभावी हैं और यहां उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। 

यह भी पढ़ेबीएमसी: मौत की कगार पर पहुंची गर्भवती महिला की बचाई जान ▪️पहली बार वेंटीलेटर पर पड़े मरीज का किया गया ऑपरेशन। ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की सराहना: मेडिकल टीम का करेंगे सम्मान

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह द्वारा बीएमसी में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साहस, कुशलता और मानवीयता के साथ उपचार देकर एक गर्भवती महिला को मौत के मुंह से खींच लाने का प्रसंग बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज की प्रमाणिकता का संदेश देती है। इसमें अपना योगदान देने वाले डॉक्टर्स कह सकते हैं कि हमने अपने धर्म का पालन किया है लेकिन समाज में इसका संदेश जाना चाहिए कि बीएमसी के डॉक्टर्स कितनी मानवीयता के साथ अपना काम कर रहे हैं। समाज के हम सभी जनप्रतिनिधियों, अन्य समाजसेवियों की जिम्मेदारी है कि जब भी समाज में कोई इस तरह की उल्लेखनीय और अच्छा काम करे तो उसको सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस एप्रिसिएशन से बेहतर से बेहर काम करने की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने नये चिकित्सकों से कहा कि डॉक्टर तो बहुत होते हैं सबकी डिग्रियां होती हैं लेकिन यश उन्हीं के हाथ में होता है जो मानवीय गुणों से भरे होते हैं। जब हाथ में यश आ जाता है तो जिस भी मरीज को हाथ लगाएंगे उसका जीवन बच जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी धारणा है कि जहां डॉक्टर है वहां उम्मीद है, जहां उम्मीद है वहां जीवन है। डॉक्टर आज भी समाज के सच्चे नायक हैं।


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि चिकित्सकों की टीम और बीएमसी के डीन, अधीक्षक व सह अधीक्षक को धन्यवाद देने के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री डॉ राजेन्द्र शुक्ल का भी मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बीएमसी को अच्छी से अच्छी सुविधाएं व टेक्नोलॉजी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरा बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज से भावनात्मक संबंध रहा है। मैंने सागर में मेडीकल कॉलेज की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के समय आंदोलन किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने मुझ पर एक दिन में 36 एफआईआर दर्ज की थीं और मुझे 11 महीनों तक प्रदेश की छह अलग अलग जेलों में रखा गया। तीसरे चरण में मैंने सांसद रहते हुए बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज की मान्यता को लेकर दिल्ली में बुंदेलखंड के सभी विधायकों के साथ मेडीकल कौंसिल आफ इंडिया के सामने धरना दिया। तब मेडीकल कॉलेज को मेडीकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिली।


बाद आठवां मेडीकल कॉलेज सागर में बना। उसके बाद भाजपा सरकार के दौरान ही 22 वर्षों में 18 मेडीकल कॉलेज खोले गए। अब तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णय से देश के हर जिले में मेडीकल कॉलेज बन रहे है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जितनी अच्छी सुविधाएं यहां होंगी उतना ही अधिक लाभ गरीबों को मिलेगा। मानवीय चिकित्सा सेवा के उदाहरण के रूप में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  स्व डॉ. पीके धगट साहब का उल्लेख किया जो परिजनों को एक बंगला पान लाने का कह कर गरीब मरीजों का बड़े से बड़ा सफल आपरेशन कर देते थे।  


बीएमसी के अधिष्ठाता डॉ प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने महिला की जीवन रक्षा की चर्चित घटना की पूरी जानकारी समारोह में दी। उन्होंने बताया कि वेंटीलेटर लगे होने की स्थिति में बड़े आपरेशन का निर्णय लेने के कम ही अवसर चिकित्सा जगत में रिकार्ड हुए हैं। यह निर्णय लेने में जोखिम था क्योंकि यदि कोई अनहोनी हो जाती तो इन्हीं चिकित्सकों की आलोचना होती। लेकिन इससे भयभीत न हो कर चिकित्सकों की टीम ने साहस पूर्वक फैसला लेकर इस क्रिटिकल केस में सफलता अर्जित कर ली। 

इनका हुआ सम्मान 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने समारोह में महिला की प्राण रक्षा करने वाली चिकित्सकीय टीम में शामिल बीएमसी के स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ शीला जैन, डॉ प्रियंका पटेल, सहायक प्राध्यापक स्त्री रोग विभाग, डॉ टी वर्षा  निश्चेतना विभाग, डॉ मोहम्मद इल्यास, डॉ अजय सिंह सहायक प्राध्यापक निश्चेतना विभाग, डॉ अभय सिंह राघव निश्चेतना विभाग, स्टाफ नर्स ज्योति उमरे, सोनिया मसीह का स्वागत पुष्प गुच्छ,शाल श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र से किया। उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों में डीन डॉ प्रमेंद्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक डॉ राजेश जैन, सह अधीक्षक डॉ एसबी सिंह, डॉ रीमा गोस्वामी ईएनटी विभागाध्यक्ष, डॉ अमरनाथ गुप्ता पीएसएम, डॉ सुनील सक्सेना सर्जरी विभागाध्यक्ष, डॉ शालिनी हजेला शिशु रोग विभागाध्यक्ष, डॉ राघव गुप्ता चर्म रोग विभागाध्यक्ष, डॉ अनिल जैन बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष, डॉ सर्वेश जैन मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ शैलेंद्र पटेल फोरेंसिक मेडीसिन विभागाध्यक्ष, सभी चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive