Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारतीय थल सेना को 207 नए अधिकारी : लेफ्टिनेंट कर्नल प्रखर धगट ने दिलाई सेवा शपथ, ▪️मध्यप्रदेश से 24 शामिल : बेटियों ने परचम लहराया.:

भारतीय थल सेना को 207 नए अधिकारी :  लेफ्टिनेंट कर्नल प्रखर धगट ने दिलाई सेवा शपथ, 

▪️मध्यप्रदेश से 24 शामिल : बेटियों ने परचम लहराया.: 


तीनबत्ती न्यूज: 07 सितंबर, 2025

गया (बिहार) : ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) गया में आयोजित 27वीं पासिंग आउट परेड में भारतीय थल सेना को 207 नए अधिकारी मिले। जिनमें 23 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इस बैच में मध्यप्रदेश से 24 अधिकारी शामिल होकर तीसरा सर्वाधिक योगदान देने वाला राज्य बना।


मध्यप्रदेश की ये बेटियां सेना में

मध्य प्रदेश की बेटियों में से ग्वालियर की बटालियन अंडर ऑफिसर मुक्ता सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। वहीं भोपाल की काव्या त्रिवेदी, आयुषी  तिवारी, पवनी श्रीवास्तव, नर्मदापुरम की सोनिया महतो, सतना की शिवानी झा और जबलपुर की दीप्ति सिंह  भी  इस परेड में  सैन्य कमीशन अधिकारी बनीं ।

अफसरों ने दी बधाई

इस अवसर पर परेड की समीक्षा सेंट्रल कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने की, जबकि ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने सफल प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सभी नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।

शपथ दिलाई

गौरव का विषय रहा कि मध्यप्रदेश के ही लेफ्टिनेंट कर्नल प्रखर धगट, जो ओटीए के एडजुडेंट (दंडपाल) हैं, ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को देश सेवा की शपथ दिलाई

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive