सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग ठीक न करने वाले अधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
तीनबत्ती न्यूज 13 अक्टूबर 2025
सागर: कलेक्टर संदीप जी आर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में ग्रेडिंग ठीक न करने वाले संबंधित विभाग अधिकारियों की दो-दो वेतन विधि रोकी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का व्यक्तिगत समन्वय एवं संपर्क कर उनका निराकरण करें, आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्तियों से दूरभाष पर या व्यक्तिगत संपर्क करें जिससे कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरण का संतुष्टि पूर्ण निराकरण हो सके।
सागर: कलेक्टर संदीप जी आर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में ग्रेडिंग ठीक न करने वाले संबंधित विभाग अधिकारियों की दो-दो वेतन विधि रोकी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का व्यक्तिगत समन्वय एवं संपर्क कर उनका निराकरण करें, आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्तियों से दूरभाष पर या व्यक्तिगत संपर्क करें जिससे कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरण का संतुष्टि पूर्ण निराकरण हो सके।
उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में जो भी प्रकरण आते हैं उनका समय सीमा में निराकरण हो जिससे कि संबंधित विभाग के साथ जिले की ग्रेडिंग ठीक रह सके। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत को निर्देश दिए की वह प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करें और संबंधित विभाग प्रमुख एवं शिकायतकर्ता को समक्ष में बुलाकर निराकरण कराएं।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें