Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की शिकायते : गैरहाजिर CMHO, आरटीओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की शिकायते : गैरहाजिर CMHO,  आरटीओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025
सागरकलेक्टर संदीप जी. आर. के द्वारा नई पहल करते हुए सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं को अपने समक्ष बुलाकर उनको सुना जाता है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समक्ष में ही निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदिनी शर्मा सहित अधिकारी एवं आवेदक मौजूद थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के द्वारा आवेदकों की समय पर शिकायतों का निराकरण हो, इसके लिए उन्होंने नई पहल करते हुए आवेदकों को अपने समक्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने की नई पहल शुरू की है। जिसमें आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अनुपस्थिति पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसी प्रकार सिविल सर्जन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।



कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आवेदकों की शिकायतों को सुनते हुए कहा कि कोई भी आवेदक अपनी समस्या लेकर आता है तो उसकी समस्या का तत्काल निराकरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आज मौके पर ही शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्या के निराकरण में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive