Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी: अवैध रूप से आवास बेचने वाले 22 व्यक्तियों के खिलाफ FiR कराने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने ▪️देखे सूची

छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी: अवैध रूप से आवास बेचने वाले 22 व्यक्तियों के खिलाफ FiR कराने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने

▪️देखे सूची


तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर ,2025

सागर : नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में आवासों की जांच के दौरान मिले आवास  बेचने वाले 22 व्यक्तियों के विरुद्ध मोतीनगर थाना में एफ आई आर कराने के निर्देश दिए हैं। मोतीनगर थाना में राजीव आवास योजना अंतर्गत छत्रसाल आवासीय कॉलोनी बाघराज वार्ड में आवंटित आवासों का विक्रय एवं आवासों पर अनाधिकृत कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR होगी 

ये रहे नाम

1. श्रीमति ज्योति/सीताराम नामदेव(-2/11)

2. श्रीमति शांति/शिवप्रसाद साहू(ए-2/4)

3. श्री देवशंकर/बाबूलाल सोनी (ए-3/7)

4. श्री ग्याप्रसाद/कुंजविहारी तिवारी(-3/12)

5. श्री ताराचंद/देवीलाल गुप्ता

(ए-4/12)

6. श्री राजेन्द्र परमानंद ठाकुर

(बी-5/1)

7. मो. सलीम रईन/मो. बजीर

(सी-1/4)

8. श्री हरिशंकर/बाबूलाल नामदेव (सी-1/11)

9. श्रीमति मालती कोरी मौसम कोरी

(सी-3/4)

10. श्री राजेश निर्भय अहिरवार (डी-6/1)

11. श्रीमति प्रीति मनोज रजक

(सी-6/10)

12अनिल एच.एन.सारस्वत

(डी-/12)

13.श्रीसंतोष बाबूलाल चौरसिया

(ई-1/2)

14 अशोक रामचरण सोनी(ई-3/8) 15. पंचम अल्ले अहिरवार(ई-7/11)

16.मेहरूनिशाअब्दुल रईस

(ई-7/12)

17. श्री हरिदास नर्मदा प्रसाद

(ई-8/5)

18. अजीम बहना/मजीद बहना

(ई-8/6) अनाधिकृत कब्जा

19. श्रीमति गायत्री शंकर दुबे(ई-11/4) 20. श्री दिनेश बल्देव अग्रवाल

(ई-11/5)

21. श्री अयूब नफीस खान(ई-12/10) 22. रेशमा इल्यास(ए-2/5) 

अनाधिकृत कब्जा के विरुद्ध मोतीनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराने पत्र भेजा है।

यह भी पढ़े: पीएम आवास : छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी : अब तक 312 आवासों की जांच : 96 अपात्र व्यक्ति मिले ▪️निगम कमिश्नर ने अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश

अभी तक  102 अपात्र मिले

उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की निगम के अधिकारियों  के साथ  रहवासियों से चर्चा कर आवासों के आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई थी।  जिसमें 102 अपात्र ,209 पात्र व्यक्ति एवं 49 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले हैं।

------------

यह भी पढ़ेगरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड ▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण ▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान : किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश

------------------------

निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया जा रहा है  तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत  विधि अनुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी ।  निगमायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को राशि जमा करने पर  आवास का आवंटन किया जाएगा।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive