Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड ▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड

SAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड

▪️तीन जन शिक्षक  और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड 


तीनबत्ती न्यूज :  18 फरवरी 2025
सागर
: संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने भाडे के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढाये जाने के संबंध में संलिप्त शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह एवं नियमित मानीटरिंग नहीं किए जाने एवं उक्त प्रकरण में संलिप्तता परिलक्षित होने के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

यह भी पढ़े : क्या था मामलासागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन ▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ, संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस ▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित ▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन के उपरांत पाया गया कि जिले के दैनिक समाचार पत्रों में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी जगह किसी अन्य छद्म व्यक्ति को लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने के उद्‌भूत प्रकरणों से यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह है, इनके द्वारा नियमित मानीटरिंग नहीं किए जाने के फलस्वरूप उक्त स्थिति निर्मित हुई है। उक्त को संबंधित प्रकरण में लघुशास्ति हेतु आरोप ज्ञापन जारी किया जाकर समयावधि में उत्तर चाहा गया, आज दिनांक18-02-2025 को, उक्त को संभागायुक्त के समक्ष सुना गया जिसमें उनके द्वारा उन्ही तथ्यों का उल्लेख किया जो उनके गया जबाव में उल्लेखित है।

यह भी पढ़े : सागर में भाड़े पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको पर FIR दर्ज : 3 जनशिक्षक सहित 5 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का हुआ मामला दर्ज

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर से प्राप्त प्रस्ताव, व संबंधितों द्वारा प्रस्तुत जबाव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या उक्त प्रकरण भाडे के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढाये जाने के संबंध में  शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा की संलिप्तता परिलक्षित हो रही है। इनके द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है।

संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

विद्यार्थियों की मांग पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, सातों दिन खुलेगा जिला ग्रंथालय : पुनःस्थापित होगा प्लेनेटोरियम ▪️कलेक्टर ने किया उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण

 

विद्यार्थियों की मांग पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, सातों दिन खुलेगा जिला ग्रंथालय
: पुनःस्थापित होगा प्लेनेटोरियम


▪️कलेक्टर ने किया उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज :  18 फरवरी 2025
सागर ,: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज उत्कृष्ट विद्यालय सागर सहित जिला ग्रंथालय का निरीक्षण किया वे विद्यार्थियों से मिले और उनकी मांग पर ग्रंथालय को सातों दिन खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यहां कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी से संबंधित किताबें भी रखी जाएं। उन्होंने विद्यालय परिसर में प्लैनेटेरियम (तारामंडल) कक्ष का निरीक्षण किया और उसे पुनः स्थापित करने के संबंध में प्रपोजल बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विद्यालय परिसर के मुख्य द्वारों, हॉस्टल गेट पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण विद्यालय परिसर में बेहतर स्वच्छता रखने के लिए कहा।


कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यार्थियों और अन्य दिव्यांग साथियों की सुविधा के लिए विद्यालय को दिव्यांगों हेतु सुगम्य बनाने के लिए विद्यालय के समस्त द्वारों एवं मुख्य द्वार पर रैंप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनावश्यक एवं अनुपयोगी सामग्री को राइट ऑफ करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने व्यवस्थित पार्किंग, पुराने अनावश्यक निर्माण को डिस्मेंटल करने एवं कक्षाओं में व्यवस्थित फर्नीचर रखने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी,  सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी,  सहायक संचालक श्रीमती ऊषा जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय: म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू होंगे

डॉ गौर विश्वविद्यालय: म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू होंगे


तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी ,2025

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा रंगनाथन भवन में म्यूज़ियोलॉजी कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिष्ठित अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया और संग्रहालय विज्ञान के विविध पहलुओं पर चर्चा की.

इस कार्यशाला में वाह्य विशेषज्ञ राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (एनएमएनएच), नई दिल्ली की निदेशक डॉ. नाज़ रिज़वी, डॉ. शक्ति कुमार सिंह (एनएमएनएच, नई दिल्ली) और डॉ. बीनिश रफ़त (क्षेत्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, भोपाल) ने भाग लिया जिसमें विभिन्न सत्रों में इतिहास, संस्कृति, फोरेंसिक विज्ञान और पर्यावरणीय स्थिरता में संग्रहालयों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया.

कार्यशाला के दौरान प्रो. सुबोध जैन, डॉ. पंकज सिंह, प्रो. अथोक्पम कृष्णकांता सिंह और प्रो. देवाशीष बोस ने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए. उन्होंने विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक विकास, भूवैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण, और संग्रहालयों में फोरेंसिक तकनीकों के उपयोग पर चर्चा की. विशेष रूप से, डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने ‘लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट- एलआईएफई’ पहल पर व्याख्यान दिया, जिसमें पर्यावरणीय स्थिरता और ईको-फ्रेंडली जीवनशैली को बढ़ावा देने पर बल दिया गया.

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की बैठक : हैड-फौरम के गठन पर बनी सहमति

समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. उन्होंने विश्वविद्यालय के संग्रहालयों को राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और इन्हें विश्वविद्यालय की ‘पांच अनमोल धरोहरें’ बताया. उन्होंने एनएमएनएच और ईएमआरसी के सहयोग से विश्वविद्यालय संग्रहालयों पर एक दस्तावेज़ी फिल्म (डॉक्यूमेंट्री) बनाने का सुझाव दिया और म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की, जिससे छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोज़गार के अवसर मिल सकें. इस अवसर पर डॉ. नाज़ रिज़वी ने संग्रहालयों की शैक्षिक भूमिका पर प्रकाश डाला और संग्रहालयों में प्रदर्शनी प्रबंधन के लिए ‘80/20 नियम’ की व्याख्या की. धन्यवाद ज्ञापन और अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यशाला का समापन हुआ.

यह कार्यशाला वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में संग्रहालयों की भूमिका को रेखांकित  करने के साथ-साथ अंतरविषयक (इंटरडिसिप्लिनरी) सहयोग और शैक्षणिक संवाद को भी प्रोत्साहित करने में सफल रही. इस दौरान एनएमएनएच के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) स्थापित करने की योजना पर भी चर्चा की गई, जिससे संग्रहालय विज्ञान में दीर्घकालिक अकादमिक और शोध सहयोग को मजबूती मिलेगी.

Share:

लोकायुक्त पुलिस ने बीआरसी और एक अन्य कर्मचारी को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा : स्कूल के नवीनीकरण के एवज में ली रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने बीआरसी और एक अन्य कर्मचारी को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा : स्कूल के नवीनीकरण के एवज में ली रिश्वत


LokayuktaRaid   BribeNews

तीनबत्ती न्यूज : 17 फरवरी ,2025

झाबुआ : इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने झाबुआ जिले के थांदला में एक बीआरसी और उसके चपरासी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक निजी स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण कराने के एवज में 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने खंड स्त्रोत समन्वयक संजय सिकरवार एवं चपरासी श्यामलाल  को 11000 ग्यारह हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है। 


स्कूल की मान्यता का मामला

लोकायुक्त इंदौर एस पी राजेश सहाय ने बताया कि  झाबुआ जिले के थांदला के ग्राम बेडावा स्थित ज्ञान गंगा एकेडमी जो 2018 से संचालित है । जिसकी मान्यता 2024 मे समाप्त हो गई थी । उसके नवीनीकरण हेतु संचालक रुस्माल भूरिया से बीआरसी थांदला संजय सिकरवार ने 18000 रुपयों कि मांग कि थी परन्तु मामला 11000 रूपए मे तय हुआ। शिकायत कि पुस्टि के बाद केमिकल युक्त रूपए लेकर लोकायुक्त टीम ने शिकायत कर्ता को भेजा। जैसे ही रूसमल ने प्यून श्यामलाल के माध्यम से बीआरसी संजय सिकरवार को रुपए दिए वैसे ही टीम ने दोनों को धर दबोचा और हाथ धुलवाए। लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की।

ये रहे ट्रैप दल में शामिल

लोकायुक्त के ट्रेप दल में निरीक्षक राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक मनीष माथुर एवं आरक्षक कृष्णा थे।

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की बैठक : हैड-फौरम के गठन पर बनी सहमति

डा गौर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की बैठक : हैड-फौरम के गठन पर बनी सहमति


तीनबत्ती न्यूज : 17 फरवरी ,2025

सागर : डॉ हरिसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों के विभागाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष कक्ष में आहूत की गई। बैठक के संयोजक एवं इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार ने बैठक को लेकर बताया कि, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अंतर-विभागीय शैक्षणिक परिवेश में परस्पर निर्भरता, विभागों के मध्य में उच्च गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों में सहयोग तथा विषय विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, विभागीय प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच सीधा और बेहतर संवाद आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

16 विभाग अध्यक्ष  पहुंचे 

बैठक में 16 विभागाध्यक्षों ने प्रत्यक्ष उपस्थिति में चर्चा की तथा 8 विभागों के अध्यक्षों ने अन्यत्र अकादमिक व्यस्ताओं के कारण अप्रत्यक्ष रूप से संदेश देकर बैठक के उक्त एजेंडे पर अपनी एकजुटता तथा सहमति व्यक्त की। साथ ही बैठक में निर्णय लिये गये कि आगामी बैठकों में इन समस्त विचार बिन्दुओं से प्राप्त निष्कर्षों के क्रियान्वयन हेतु रूपरेखा तैयार की जायेगी तथा सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों ने एकमत से आपसी संवाद, समन्वय एवं कार्यकमों के व्यवस्थित एवं योजनापूर्ण संचालन हेतु हेड-फौरम नामक संगठन को अस्तित्व में लाया जाये। 

___________

यह भी पढ़े Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

______________

अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी. आई. गुरू ने आग्रह किया कि आगामी नवगठित हेड-फौरम की बैठक अंग्रेजी विभाग में की जाये जिस पर सभी विभागाध्यक्षों ने अपनी सहमति व्यक्त की। इसी आगामी बैठक में हेड-फौरम के संचालन हेतु पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी के गठन पर विचार कर निर्णय लिये जायेंगे।  

ये हुए शामिल

बैठक में प्रो. आशीष वर्मा (भौतिकी विभाग), प्रो. नागेश दुबे (प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग), प्रो. डी. एस. राजपूत (समाजशास्त्र विभाग), प्रो. चंदा बेन (भाषाविज्ञान विभाग), प्रो. ए. पी. त्रिपाठी (हिन्दी विभाग), प्रो. राजेन्द्र यादव (उर्दू विभाग), प्रो. विजय वर्मा (रसायनशास्त्र विभाग), प्रो. देवाशीष बोस (अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग), प्रो. ए. के. सिंह (भू-गर्भशास्त्र विभाग), डॉ. केशव टेकाम (अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. बलबंत सिंह भदौरिया (प्रदर्शन कला विभाग), प्रो. बी. आई. गुरू (अंग्रेजी विभाग), डॉ. विवेक बी. साठे (शारीरिक शिक्षण विभाग), डॉ. अनिल तिवारी (दर्शनशास्त्र विभाग) उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता


इन्होंने दी सहमति

प्रो. यशवंत ठाकुर (व्यवसाय प्रबंधन विभाग), प्रो. नवीन कांगो (माइकोबायालाजी विभाग) प्रो.आर.के. गंगेले (गणित विभाग), प्रो. श्वेता यादव (प्राणी विज्ञान विभाग), प्रो. वर्षा शर्मा (बायोटक्नालाजी विभाग), प्रो. डी.के. नेमा (वाणिज्य विभाग), प्रो. उतसव आनंद (मनोविज्ञान विभाग), प्रो. अनुपम शर्मा (राजनीति शास्त्र - विभाग) ने संदेश के माध्यम से उक्त बैठक में लिये गये निर्णयों से सहमति प्रदान कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा बैठक में अपनी भौतिक उपस्थिति को सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु नगर निगम सागर के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु नगर निगम सागर के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त 


तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी ,2025

सागर : नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु  समाजसेवी इंजी. प्रकाश चौबे, डॉ विनोद तिवारी एड. श्री राम सेवा समिति एवं  मनीष बोहरे रंग थियेटर ग्रुप को नगर निगम सागर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया  हैं।
निगमायुक्त ने सभी ब्रांड एंबेसडर से अपेक्षा की है कि वे नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित कर नागरिकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता कर स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कार्य करेंगे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     







Share:

मंगल भवन की सौगात देने पर राजपूत क्षत्रिय समाज ने किया विधायक शैलेंद्र जैन का सम्मान

मंगल भवन की सौगात देने पर राजपूत क्षत्रिय समाज ने किया विधायक शैलेंद्र जैन का सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी ,2025

सागर।  विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा सागर की राजपूत क्षत्रिय समाज को मंगल भवन निर्माण की स्वीकृति देने उपरांत स्थान चयन करने पर राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा विधायक का सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा विधायक जैन से समाज के लिए मंगल भवन निर्माण की मांग की गई थी जिसके चलते विधायक जैन ने भूमि का चयन कर समाज के लोगों के साथ स्थल निरीक्षण किया था और ठेकेदार को अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए,समाज को यह उपलब्धि देने पर समाज जनों ने उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर कमलेश सिंह ठाकुर पिस्तौल बीड़ी अध्यक्ष,बसंत सिंह ठाकुर सचिव ,प्रमोद सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष,वीरेंद्र सिंह ठाकुर (सौरभ) उपाध्यक्ष ,गुलाब सिंह ठाकुर कैमोरी समाजसेवी,कृष्ण सिंह ठाकुर भोपाल प्रशासनिक अधिकारी राजेश सिंह राजपूत जॉइंट सेक्रेटरी,देवी सिंह जी ठाकुर देवरी अध्यक्ष,सोनू ठाकुर संयोजक, शंकर ठाकुर संयोजक,गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षक बेगमगंज गोविंद सिंह ठाकुरशिक्षक रहली डेलन सिंह ठाकुर रहली,अरुण सिंह ठाकुर गैरतगंज पंचवटी होटल,रेवाराम सिंह ठाकुर दमोह ,गौरव सिंह राजपूत भोपाल नारायण सिंह ठाकुर भोपाल अशोक सिंह ठाकुर, आनंद सिंह ठाकुर,जितेंद्र सिंह ठाकुर चंदन सिंह ठाकुर राहुल सिंह ठाकुर वीरू ठाकुर उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

मंत्री क्रिकेट महाकुंभ : बिलहरा नगर परिषद की खिलाड़ी इलेवन टीम ने जीता फाइनल मैच

मंत्री क्रिकेट महाकुंभ : बिलहरा नगर परिषद की खिलाड़ी इलेवन टीम ने जीता फाइनल मैच


 तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी 2025

सागर : जैसे जैसे मंडलों में फाइनल मुकाबला का होता जा रहा है, वैसे वैसे क्रिकेट महाकुंभ को लेकर खिलाड़ियों में जोश और जुनून भी बढ़ता जा रहा है। रविवार को बिलहरा नगर परिषद में पुलिस चौकी ग्राउंड के पास स्थित मैदान में खिलाड़ी इलेवन और शानू इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत मौजूद रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के तहत बिलहरा मंडल में आज का फाइनल मुकाबला देख कर लग रहा है कि मैं कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच देख रहा हूं। जब मैं यहां आया तो बताया कि शानू इलेवन टीम तीन बार की विजेता है, लेकिन खिलाड़ी इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर उन्हें हरा दिया। इससे यह साबित होता है कि जीतने का जज्बा हो तो कमजोर टीम भी सशक्त टीम को हरा सकती है। उन्होंने कहा कि जिनकी हार हुई है वे निराश ना हो, अपनी हार की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाएं। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आज के क्रिकेट मैच में देखने को मिला है। जहां एक टीम ने दूसरी टीम को कुछ ही रनों पर ऑल आउट कर दिया। उन्होंने कहा कि जीतने वाली टीम ने एकता का परिचय देते हुए साबित कर दिया कि धैर्य के साथ सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने दोनों टीमों के लिए बधाई दी। 


जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आज का शानदार मैच देखकर मुझे फिल्म लगान की याद आ गई, जिसमें एक तरफ माझे हुए खिलाड़ी थे तो दूसरी तरफ वे खिलाड़ी थे जो पहली बार मैदान में खेल रहे थे। खिलाड़ी इलेवन की टीम ने जिस तरह आज प्रदर्शन किया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि यहां के युवा खिलाड़ियों को खेलों में उचित सुविधा देने के लिए आपके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिलहरा में 2.5 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम मंजूर कर दिया है। अब अगले साल बिलहरा के इसी स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा का एक एक खिलाड़ी मेरे और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के लिए आकाश सिंह से कम नहीं है। आकाश ने सुरखी विधानसभा के युवाओं को क्रिकेट का मंच दे कर विधानसभा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन में दर्ज कराया है। इस बार भी करीब 550 टीम ने मंत्री क्रिकेट महाकुंभ में हिस्सा लिया है, एक बार फिर विश्व में सुरखी विधानसभा का डंका बजेगा। 


युवा शक्ति संगठन के सदस्य और भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि खिलाड़ी इलेवन ने साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून हो तो लक्ष्य हासिल हो ही जाता है। आज के इस भव्य आयोजन के लिए मैं पूरी युवा शक्ति संगठन टीम का आभार मानता हूं, जिन्होंने पिछले 25 दिनों में लगातार मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने बताया कि 10 मार्च से क्रिकेट महाकुंभ के लीग मैच शुरू होंगे, फायनल महा मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा।  


सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे चरण में बिलहरा मंडल का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचित रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी खिलाड़ी इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर ने 80 रन बनाए। सभी को लग रहा था, शानू इलेवन यह मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी शानू इलेवन की टीम का पहले ही ओवर में 2 विकेट गिर गए। इसके बाद एक–एक विकेट गिरते चले गए। खिलाड़ी इलेवन टीम द्वारा लिए गए शानदार कैच और फील्डिंग ने शानू इलेवन को 37 रन पर ही ऑल आउट कर दिया।। शानू इलेवन टीम पिछले 3 बार से फाइनल मुकाबला जीत रही थी। इस दौरान डॉ. वीरेंद्र पाठक, संतोष पटेल, इंद्राज ठाकुर, जितेंद्र राजा जी, शैलेंद्र ठाकुर , देवेंद्र फ़ुसकेले, मूरत सिंह, राम अवतार सिंह, डॉ संतोष पटेल, भूपेंद्र पटेल, धीरज सिंह लोधी, दुष्यंत मिश्रा, अजय राजपूत, अंशुल परिहार, अंकित चौबे, गोविंद विश्वकर्मा, सत्यम चौबे, अंकित सिमरिया, राजपाल सिंह राजपूत, रिंकू जैन, कपिल राय, सुशांत सिंह, रानू रोडा, शैलेंद्र, सौरभ, पटेल जी, महेंद्र, राम, ठाकुर जी, अभिषेक साहू, गौरव गर्ग, सौरभ राजपूत, बसंत सेन, अर्पित पटेल, हेमंत पटेल, सत्यम सेन, सत्यम मिश्रा, अमन चौरसिया, सुरेंद्र पटेल, संदीप चढ़ार, संजू पटेल, समर जैन, संदीप ठाकुर पुष्पेंद्र दुबे, सौरभ ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive