Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संत रविदास जी ने समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय का संदेश दिया : जीतू पटवारी ▪️कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी का हुआ सागर में स्वागत

संत रविदास जी ने समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय का संदेश दिया : जीतू पटवारी 

▪️कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी का हुआ सागर में स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी ,2025

सागर : संत शिरोमणि सद्गुरु महाराज रविदास जी की 648 वीं जयंती के शुभ अवसर पर निकटवर्ती ग्राम कर्रापुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने कर्रापुर पहुंचे जहां उन्होंने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया और संत रविदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच पर विराजमान साधु संतों पर पुष्प वर्षा कर उनके प्रति भी अपना आदर और सम्मान व्यक्त किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संत रविदास जी ने हमें समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय का संदेश दिया। आज के दौर में उनकी शिक्षाएँ पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं। जब तक समाज में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक समानता स्थापित नहीं होगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।


संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में भेदभाव, अन्याय और असमानता को खत्म करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हर व्यक्ति को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक सामाजिक बदलाव संभव नहीं होगा।उन्होंने कहा, "संत रविदास जी ने अपने समय में जो सामाजिक सुधार किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके विचारों को केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि पूरे समाज को इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

शिक्षा, समरसता और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर 

समारोह के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि आर्थिक असमानता को खत्म किए बिना सामाजिक समानता संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षा और रोजगार के अवसरों में समानता लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है, और उसे संत रविदास जी के विचारों से प्रेरणा लेकर एक न्यायसंगत और समान समाज की दिशा में काम करना चाहिए।


समारोह में भारी जनसमूह की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी, लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, अमित राम जी दुबे, डॉ संदीप सबलोक, पार्षद ताहिर खान, नीरज शर्मा, चमन अंसारी, सिंटू कटारे, अभिषेक गौर, महेश जाटव, आदिल राईन, जितेंद्र जैन क्रांतिकारी टीकमगढ़, कमलेश साहू, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने मिलकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को नमन किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर अहिरवार ने किया। समारोह के अंत में संत रविदास जी की शिक्षाओं पर चर्चा हुई और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके संदेशों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।


कांधे पर पालकी लेकर निकली रेखा चौधरी 


गुरु रविदास जी की जयंती पर कर्रापुर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव जहां कंधे पर पालकी लेकर  रविदास धाम मंदिर पहुंची। वहीं उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, पार्षद ताहिर खान, अल्पसंख्यक विभाग के नेता चमन अंसारी, आदिल राईन, टीकमगढ़ से कांग्रेस नेता जितेंद्र जैन क्रांतिकारी समेत कई कांग्रेसजनों ने शामिल होकर संत रविदास जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वाह पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी पहुंच रहे हैं।


कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का मकरोनिया,कर्रापुर में किया भव्य स्वागत

सागर दौरे पर आये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे व कर्रापुर बस स्टैंड पर सतरंगी पुष्प वर्षा कर तथा शाल श्रीफल,फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर ढोल धमाका से बुन्देली परम्परा अनुसार भव्य व आत्मीय स्वागत किया तथा विरांगना सहोदरा बाई राय का छाया चित्र भेंट किया। 

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ उठ रही आवाजों को दबाने के लिए कांग्रेसजनों पर झूठे प्रकरण दर्ज करने का काम किया जा रहा है जिसे कांग्रेस कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।


इस दौरान स्वागत करने वालों में पूर्व मन्डी उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुर्मी,विशाल सिंह,गोविन्द सिंह, शिवचरण सोनी,मुन्ना तिवारी,आर.आर पारासर,अशरफ खान,दीपक दुबे,देव प्रशांत सिंह,मोहन अहिरवार,सरफराज पठान, निकलंक जैन,कदम सिंह,परषोत्तम शिल्पी, शरद राजा सेन,मुकेश खटीक,चांद अली, कोमल सिंह,बी.डी.पटैल,अक्षय दुबे,अनूप जैन,मंगल पटैल,आजाद ठाकुर, विमल राजपूत, राजा बुंदेला, मोती लाल पटैल,राम अवतार सिंह,हर प्रदास पटैल,अंशुल जैन, प्रदीप कोटवार,सन्दीप चौधरी,राहुल कुशवाहा,प्रेम लाल,सुनील चौधरी,अजय अहिरवार,मदन सेन,पप्पू सेन,गुड्डू रैकवार, अजय बमदेले,राम सेवक अहि.,गुलशन आठ्या, सलमान खान,सुभाष अहिरवार, देवेन्द्र चौधरी,सीता राम, मुस्तफा अली आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का शानदार स्वागत


अध्यक्ष  जीतू पटवारी के संत रविदास जयंती के अवसर पर सागर से कर्रापुर जाते वक्त पैराडाइज होटल के सामने मकरोनिया में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सुहाने एवं संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर के साथ साथ उपस्थित सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया।


 इस अवसर पर देवेन्द्र गौर राजा बुदेला संजय रोहिदास रितेश तिवारी अजुल शुक्ला चंदन सुहाने अनिरुद्ध गौर मोती पटेल सिन्टू कटारे शैलू तोमर सहित सैकडो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




                   

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive