Editor: Vinod Arya | 94244 37885

42 लाख रुपए से बनेंगे 4 श्मशान घाटों में बनेंगे चिमनी शेड : विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण

42 लाख रुपए से बनेंगे 4 श्मशान घाटों में बनेंगे चिमनी शेड : विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 10 मई ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अंबेडकर वार्ड स्थित कनेरादेव श्मशान घाट का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के प्रयासों से 42 लाख रुपए की लागत से काकागंज,कनेरादेव,एवं अंबेडकर वार्ड धर्म श्री के 2 श्मशान घाटों में इस तरह से कुल 4 शेड मय चिमनी के निर्माण किया जाना है।

जिसमें 2 शेड 1800 वर्ग फीट एवं 2 शेड 900 वर्ग फीट के होंगे,जिसके निर्माण कार्य हेतु विधायक जैन ने पार्षद प्रतिनिधि विशाल खटीक एवं ठेकेदार के साथ कनेरादेव श्मशान घाट का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने श्मशान घाट की जमीन को लेवलिंग करने ओर इसको बाउंड्रीवाल से कवर करने हेतु एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर खड़क सिंह घोषी,प्रणव कहौआ सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive