पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी उपलब्ध कराने BJP विधायक प्रदीप लारिया ने लिखा कलेक्टर को पत्र
तीनबत्ती न्यूज: 15 सितम्बर, 2025
सागर : सागर जिले नरयावली विधानसभा क्षेत्र केकिसानों को रबी सीजन की फसलों की बुवाई के लिए खाद की आवश्यकताओं को लेकर परेशान न हो इस हेतु नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने पूर्व तैयारी के लिए कलेक्टर, जिला सागर को यूरिया, डीएपी और ग्रोमोर की पर्याप्त आपूर्ति हेतु पत्र लिखा।
विधायक श्री लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित सेवा सहकारी मर्यादित समिति खाकरोन, नरयावली, कनेरा नीखर, मेहर और पामाखेड़ी एवं चितौरा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता कराने लेख किया। जिससे ग्रामीण कृषकों को खाद के लिए भटकना न पड़े एवं परिवहन खर्च व्यय न हो।
_______________








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें