सागरोदय तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पंजीयन, नाम परिवर्तन एवं नवगठित ट्रस्ट कमेटी को शून्य घोषित करने न्यायालय का एक पक्षीय कार्यवाही का आदेश जारी
तीनबत्ती न्यूज: 15 सितंबर, 2025
सागर। सागरोदय ट्रस्ट और उसके पूर्व के किरायेदार को लेकर अदालती प्रक्रिया जारी है। रूपेश सोनी नामक किरायेदार के साथ मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर विवाद बढ़ा था। इसमें हरीश विश्वकर्मा का मामला भी विचाराधीन है ।उक्त प्रकरण के हितबंध पक्षकार रूपेश सोनी ने अपने अधिवक्ता एड. रामगोपाल उपाध्याय के साथ पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सुभाष मोदी, तोषचंद्र मोदी ने अपने निजी मंदिर ट्रस्ट पंजीयन क्रमांक 67 के मोहत्तमकार कुटुब का उत्तराधिकारी में परिवर्तन करने लोक न्यास अधिकारी (एस.डी.एम.) अदिति यादव के यहा पब्लिक एक्ट ट्रस्ट के तहत आवेदन प्रस्तुत किया । जिसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य जिनमें ए.डी. जे. न्यायालय के आदेश एवं हाईकोर्ट के रिवीजन संबंधी आदेश आदि तथ्य छिपा लिए उक्त पंजीयन आवेदन की जानकारी लगते ही प्रकरण के वादी रूपेश सोनी ने ए.डी.एम. लोक न्यास अधिकारी के यहाँ प्रस्तुत होकर अपनी आपत्ति मय सबूतों के प्रस्तुत की।
किन्तु ए.डी.एम. अदिति यादव ने उसे नजर अंदाज करते हुए ट्रस्ट के पूर्व पंजीयन नं. को यथावत रखते हुए ट्रस्ट के नाम में परिवर्तन एवं 15 सदस्यी नवगठित टस्ट्रियों के कमेठी को हरी झंडी दे दी। जिससे व्यवस्थित होकर वादी ने एस.डी.एम., ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. मनीष जैन, सुभाष मोदी एवं तोष मोदी के विरूद्ध पब्लिक ट्रस्ट एक्ट की धारा 8 के तहत व्यवहार न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। जिसमें माननीय न्यायालय ने वादी के पक्ष को सुनकर सबूत दस्तावेज देखकर वाद को स्वीकार कर लिया एवं चारों अनावेदक गणों को उपस्थित होकर जबाबदावा प्रस्तुत करने नोटिस जारी कर दिए ।
जिसमें मात्र एस.डी.एम. ने कोर्ट के नोटिस को स्वीकार किया बाकी अन्य तीनों पक्षकरों ने नोटिस लेने से ही इनकार कर दिया एवं नियत पेशी पर ये चारों पक्षकार ही उपस्थित नहीं हुए जिसे न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए उक्त चारों के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया है। इस मामले में अदालत ने 24 सितंबर 2025 की अगली पेशी नियत की है।
नगरनिगम का नोटिस से खुली पोल
इसके बाबजूद भी ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा ट्रस्ट के लेटर पैड का दुरुप्रयोग किया जा रहा है एवं वादी रूपेश सोनी के खिलाफ नगर निगम सागर को अपने ट्रस्ट के लेटर पैड पर आवेदन दिया गया कि जिस भवन में ये दुकानें संचालित कर रहे है वह भवन जर्जर हो गया है इसलिए निगम उस भवन को गिरवा दे साथ ही निगम में असत्य कथन करते हुए कहा है कि हमारे ट्रस्ट के विरूद्ध न्यायालय में कोई केश नही चल रहा है जिस पर निगम ने जब रूपेश सोनी को 12/09/2025 को नोटिस जारी किया तब निगम के समक्ष ट्रस्ट के लोगों के झूठ की पोल खुली ।
मोदी परिवार ने तीन लाख लेकर दुकान की रजिस्ट्री करने लिखा पढ़ी की थी
उन्होंने पत्रकार वार्ता के माध्यम से समस्त जैन समस्त व सागर के अन्य समाजों के बीच उक्त सच्चाई प्रस्तुत करने के नियत से ये आयोजित की गई है। साथ ही रूपेश सोनी ने आशंका व्यक्त की है कि भविष्य में अब हमारे या हमारे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित होती है तो इसके जिम्मेदार उक्त लोग ही होगें।
रूपेश सोनी ने बताया कि जनवरी 2013 में सुभाष मोदी ने अपनी बेटी की शादी के लिए 3 लाख रुपए लिए थे। और एग्रीमेंट किया था कि दोनों दुकानों की रजिस्ट्री कर देंगे। लेकिन उन्होंने नहीं की।अचानक पिछले साल दिसंबर में 200 लोगों ने हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की ।
समाज में कुछ लोग तनाव फैला रहे है
पत्रकार वार्ता में एड. नीलेश त्रिपाठी, एड. संजय यादव, एड. राहुल खरे ने अपील करते हुए कहा कि हमारा सागर बहुत ही शांतिप्रिय व भाईचारें के भावना को प्रथम रखकर चलने वाला है। इसलिए चंद स्वार्थी व्यक्ति अपने निजी व्यवासियक हितों को साधने हेतु असत्य कथन समाज में कर रहे है और मामले को धार्मिक रंग देकर आपसी सौहर्द बिगाड़ने की पूर्व में भी कोशिश कर चुके और अभी भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। जिनसे हम सब को सतर्क रहने एवं समझदार रहने की आवश्यकता है।
इस मामले से जुड़ी खबरें पढ़ने क्लिक करे
________
________
_______
______________







Very nice and thankyou Bhaisaab
जवाब देंहटाएं