Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समाज के आर्थिक व सामाजिक विकास हेतु कार्यशालायें हो : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️क्षत्रिय महासभा की बैठक में समाज की समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ

समाज के आर्थिक व सामाजिक विकास हेतु कार्यशालायें हो : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह 

▪️क्षत्रिय महासभा की बैठक में समाज की समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ


तीनबत्ती न्यूज: 16 सितम्बर, 2025

सागर। ईश्वर ने यह ताकत क्षत्रिय को दी है कि वह संकल्प कर ले तो वह पूरा कर सकता है। क्षत्रिय समाज को अपने विकास के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यवसाय, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और समाज में धर्म और संस्कारों के विकास के लिये अपने स्तर पर योजनाबद्ध काम करते हुए एकजुटता से आगे बढ़ना होगा। यह संदेश पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित क्षत्रिय महासभा जिला सागर की बैठक को संबोधित करते हुए दिया है। बैठक के पश्चात् महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की स्थापना के नेतृत्व और वहां की व्यवस्थाओं में व्यक्तिगत योगदान के लिये क्षत्रिय समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। 



रूद्राक्ष धाम प्रांगण के सभाकक्ष में आयोजित क्षत्रिय महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज के बच्चे और युवा ही हमारी संपत्ति हैं। इनके समुचित आर्थिक विकास तथा धर्म संस्कारों से जोडं़े रखने के लिये समाज के सफल सदस्यों को आगे आकर जिम्मेवारी लेकर विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कार्यशालायें आयोजित करना होंगी। सिर्फ पगड़ियां पहनकर शोभा यात्रा निकालने और तलवार लहराने से समाज का आर्थिक विकास नहीं होगा हमें समाज की आर्थिक समस्याओं को सीधे एड्रेस करना होगा। शासकीय सेवाओं के अतिरिक्त शिक्षा, रोजगार, बैकिंग क्षेत्र, कृषि, सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारियों, महिला वर्ग के आर्थिक उत्थान जैसे विषयों पर समाज के युवाओं की कार्यशालायें आयोजित किये जाने का कार्य विभिन्न समितियां बनाकर समाज के सक्षम सदस्य जिम्मेदारी लेने आगे आयें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की तरफ जा रही है। धर्म संस्कार, समाज का गौरवशाली इतिहास और क्षत्रिय धर्म युवाओं को बताना होगा तभी युवा पीढ़ी सही रास्ते पर चलेगी। 


उन्होंने कहा कि आज भी क्षत्रिय समाज के बहुत बड़े वर्ग को लाभकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनके लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारियों का अभाव है। जबकि उपलब्ध संसाधनों को योजनाओं से जोड़ते हुए उचित प्रबंधन करके आर्थिक व सामाजिक रूप से आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के सदस्य कार्यशालाओं के लिये आगे आयें और इसके लिये जो भी संसाधन आवश्यक होंगे उनकी व्यवस्था मेरी ओर से की जायेगी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब तक महिलायें बराबरी से आगे नहीं बढ़ेगी तब तक कोई समाज विकास नहीं कर सकता यह विकास का सूत्र है। महिलाओं की अर्थव्यवस्था में भागीदारी अभी 18 प्रतिशत है जबकि उनकी आबादी 50 प्रतिशत है। 


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी स्थानों पर समाज के भवन बनना चाहिये और वे भवन जीवंत रहना चाहिये। आज एक साल के संकल्प में हमारे सामने महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास जैसी बड़ी उपलब्धि है जहां 40 बेटियां एक सुरक्षित व सुविधजनक वातावरण में रहते हुए शिक्षा अर्जित कर रहीं हैं। मैं स्वयं व्यक्तिगत रूप से उन सभी के भोजन, आवागमन के लिये मिनी बस संचालन, खेलकूद की व्यवस्था, छात्रावास की वाडर्न, सुरक्षा गार्ड़, रसोई व स्वच्छता कर्मी स्टॉफ आदि की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये 5 लाख रूपये महीने का योगदान कर रहा हूॅं और जब तक मेरा जीवन हैं मैं एक पिता की तरह इन सब व्यवस्थाओं को करूँगा। उन्हांने बताया कि छात्रावासी बेटियों के लिये उपयोगी लाईब्रेरी, कैरियर काउंसलिंग व कोचिंग की व्यवस्था भी की जायेगी। श्री सिंह ने समाज से कहा कि आप सभी के एकजुट प्रयासो से इस छात्रावास का प्रथम तल भी एक वर्ष में बनाने का लक्ष्य है ताकि समाज की 40 और बेटियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें। 


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह शास्त्रों में लिखा है कि क्षत्रियों का धर्म सबको साथ लेकर चलना और सबकी रक्षा करना हैं। भगवान श्री राम तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का आदर्श हमारे सामने हैं। जिन्होंने वनों में रहते हुए भी समाज के सभी वर्गो को एकजुट किया और उन समाजों तथा राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा की। बैठक में मृत्यु भोज जैसी कुरीति की समाप्ति के विषय में आये विभिन्न सुझावों पर अपनी राय रखते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के समर्थ और सक्षम परिवार जब मृत्यु भोज की परंपरा जारी रखते हैं तब समाज के कमजोर परिवारों पर इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव यह होता है कि वे इलाज और मृत्यु भोज का खर्च उठाने कर्ज लेते हैं या मूल्यवान जमीनें उन्हें बेचना पड़ती हैं। सक्षम परिवारों को चाहिये कि वे अपने बुजुर्गो को समझायें और मृत्यु भोज की बजाय अपने क्षेत्र में कथा, भंड़ारे व मंदिर निर्माण जैसे धार्मिक कार्यो में राशि को खर्च करें। 


महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर रखे विचार

सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के विषय तथा उसमें आ रहे गतिरोध पर बैठक में लगभग 15 से अधिक वरिष्ठ जनों ने अपनी राय रखी। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि 1 करोड़ की राशि से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगने के कार्य में राशि आवंटन, स्थल चयन के बावजूद गतिरोध क्यों आ रहा हैं यह सभी को मालूम हैं। गतिरोध डालने वालों की बुराई मुझसे हो सकती है पर वे ऐसा करके समाज व हमारे राष्ट्र के गौरव महाराणा के प्रति भी अन्याय कर रहें हैं। उन्होंने कहा एक बार जिले की समाज पूरी ताकत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर अपनी बात प्रशासन और शासन के समक्ष रखें जिसका संदेश पूरे देश व समाज में जाए। महाराणा प्रताप का त्याग और संघर्ष  सिर्फ क्षत्रिय समाज के लिये नहीं था बल्कि पूरे राष्ट्र और सभी समाजों के लिये था। 

ये हुए शामिल

बैठक में क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष लखन सिंह ने बैठक की रूपरेखा रखी। बैठक का संचालन अभिषेक गौर ने किया, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने आभार व्यक्त किया। बैठक में इंदर सिंह बीना, एड. वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, डॉ. पी एस ठाकुर, देवप्रशांत सिंह बंडा, सत्यनारायण सिंह ठाकुर सरखेड़ा ने अपने सहित अनेक वरिष्ठजनों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, बलवंत सिंह कर्रापुर, नरेन्द्र सिंह पीपरा, राजेन्द्र सिंह दरी, भूपत सिंह सेमरा दौलत, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, कुंवर सिंह किर्रावदा बीना, राजकुमार सिंह ढाना, जाहर सिंह बंडा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी, गंधर्व सिंह अटारी, जिप सदस्य देवेन्द्र सिंह हिलगन, अभिजीत सिंह उदयपुरा, चन्दूराजा ततरवारा, संदीप सिंह बिजौरा, प्रीतम सिंह देवरी, राजकुमार सिंह धनौरा, मूरत सिंह पिपरिया, श्रीमती श्रद्धा हर्षवर्धन ठाकुर, श्रीमती ऋतु राहुल सिंह, श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती वर्षा ठाकुर, श्रीमती सविता ठाकुर, श्रीमती रानी राजा बुंदेला, श्रीमती स्वदेश राजा बुंदेला, श्रीमती अंशु सिंह सहित समाज के संरक्षक मंडल के सदस्य तथा ज्येष्ठ व श्रेष्ठ जन उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive