Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : बिना लायसेंस के चलता मिला मेडिकल स्टोर्स; स्टोर्स हुआ सील : कई संचालक दुकान बंद कर भागे

SAGAR: मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : बिना लायसेंस के चलता मिला मेडिकल स्टोर्स; स्टोर्स हुआ सील : कई संचालक दुकान बंद कर भागे



तीनबत्ती न्यूज; 19 सितम्बर 2025
सागर: सागर जिले में मेडिकल स्टोर्स मनमाने तरीके से संचालित हो रहे है। कही नारकोटिक्स की दवाएं बिना बिलों के बिक रही तो कही एक्सपायरी डेट की दवाएं मिल रही है। बिना लायसेंस के मेडिकल स्टोर्स  लंबे समय से चल रहे है। प्रशासन की हाल ही में किए जा रहे निरीक्षण से संचालक दुकानें बंद करके भाग रहे है। 

 यह भी पढ़े: Sagar: मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण : नारकोटिक्स दवाएं मिली बिना बिल के: एक्सपायरी डेट और सैंपल की दवाएं बेचते मिले स्टोर्स



कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा बीना के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में एसडीएम बीना विजय डेहरिया, ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर एवं पटवारी उपस्थित थे। निरीक्षण दल द्वारा जड़िया मेडिकल, राधे मेडिकल स्टोर्स, शर्मा मेडिकल, आदर्श मेडिकल एवं मनोहर मेडिकल बीना का निरिक्षण किया गया।



मनोहर मेडिकल पर लाइसेंस न होने पर स्टोर को बंद किया गया। शर्मा मेडिकल पर नारकोटिकेस दवाओं के बिल मोके पर प्रस्तुत नहीं किय। आदर्श मेडिकल पर बिल बुक नहीं पायी गयी। मेडिकल स्टोर्स से नारकोटिक्स दवाओं एवं कोड दवाई के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। पायी कमियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जवाव संतुष्ट नहीं पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। 



इसी प्रकार खुरई के मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण किया गया। ड्रग हाउस ,गाँधी मेडिकल स्टोर्स, गुरुकृपा मेडिकल, खुरई का निरिक्षण किया गया बाकि मेडिकल स्टोर्स दुकान बंद कर भाग गए। मेडिकल स्टोर्स संचालको से नारकोटिक्स दवाओं के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है  एवं समस्त दस्तावेज़ो को व्यवस्थित करके मेडिकल का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 बंडा में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण

सागर : 18 सितम्बर, 2025
तहसीलदार  मोहित जैन एवं ड्रग इंस्पेक्टर श्री मनीष सुमन द्वारा बंडा के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचकर नशीली दवाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध नशीली, एक्सपायरी, तथा अन्य दवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, बिलिंग प्रणाली एवं दवा रिकॉर्ड का भी परीक्षण किया गया।


मेडिकल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं का विक्रय न किया जाए। डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाएं न दी जाएं तथा सभी दवाओं का विधिवत रिकॉर्ड मेंटेन किया जाए। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि किसी मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive