SAGAR: शासकीय आयुष विंग अस्पताल का हुआ लोकार्पण
तीनबत्ती न्यूज: 18 सितम्बर, 2025
सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर में शासकीय आयुष विंग अस्पताल का लोकार्पण गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ श्रीमती लता वानखेड़े,कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार उपस्थित थे ।
अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटा और धन्वंतरि भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना से आमजन को किफायती और प्रभावी उपचार मिलेगा, उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया की सागर अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत तरक्की कर रहा है आने वाले समय में इसका लाभ हमारे क्षेत्र वासियों को होगा।
विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को नई पहचान और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा “शासकीय स्तर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधाएँ लगातार बढ़ाई जा रही हैं। आने वाले समय में सागर ही नहीं बल्कि पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र इसका लाभ उठाएगा।” उन्होंने बताया कि बहुत जल्द सागर को कैंसर हॉस्पिटल की सौगात मिलेगी, जिससे हजारों मरीजों को उपचार हेतु बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि अब सागर केवल निर्माण कार्यों और अधोसंरचना के लिए ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी महानगर के रूप में पहचाना जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि आयुर्वेद आज भारत की पहचान बन चुका है और आमजन इसके लाभ से जुड़ रहे हैं ।कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगिंदर सिंह ने स्वागत भाषण से की, जिसमें उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला।लोकार्पण अवसर पर अस्पताल परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 550 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधियाँ प्रदान की गईं। इसके साथ ही स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 200 बच्चों को जड़ी-बूटियों से निर्मित औषधि पिलाई गई। यह औषधि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर मानी जाती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल सारस्वत ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सोनल शाह ने किया। इस अवसर पर आयुष विभाग के प्रभारी डॉ. रवि मिश्रा, डॉ. माधुरी जैन, डॉ. कीर्ति पटेल, डॉ. अनुभा जैन, डॉ. आशीष पटेल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें