राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: कुश्ती में डॉ गौर विश्वविद्यालय सागर के अभिषेक यादव को सिल्वर मेडल
तीनबत्ती न्यूज:28 नवंबर, 2025
सागर: नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स खेलों इंडिया में डॉ हरीसिंह गौर वि वि सागर के प्रतिभाशाली रेसलिंग फ्रीस्टाइल के पहलवान अभिषेक यादव ने 57 किग्रा के फाइनल मुकाबले में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर अपने दांव पेंच से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पहलवान से कड़े संघर्ष के बाद अभिषेक यादव 10 -6 अंक से पराजित हुए और कुरुक्षेत्र वि वि के पहलवान ने गोल्डमेडल अपने नाम किया, और अभिषेक को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा । कोच धर्मवीर यादव की फाइनल तक पहुँचने में अहम भूमिका रही ।
अभिषेक यादव बी टी आई ई कालेज सागर के बी ए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं उनकी इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ हरीसिंह विश्वविद्यालय एवं बीटीआईई कालेज में खुशी की लहर है। शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ विवेक बी साठे, बीटीआइई के डायरेक्टर संदीप जैन, प्रो सुबोध जैन, सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल, प्राचार्य डॉ राजू टंडन, महेंद्र कुमार, डॉ मनोज जैन, डॉ रंजन मोहंती,प्रभुकांत, कुमार, आकाश लिटोरिया एवं बीटीआईई के समस्त स्टाफ ने अभिषेक को फ़ोन बधाई दी ।
जिला कुश्ती संघ ने दी बधाई
जिला कुश्ती संघ सागर के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि अभिषेक बचपन से ही कुश्ती के प्रति लगनशील और मेहनती रहा है जिसमें अभिषेक के पिता संजय यादव संजू का भी त्याग रहा है जिसका फल आज अभिषेक पहलवान की मेहनत के रूप में सागर जिला राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है, अभिषेक की उपलब्धि पर धर्मवीर पहलवान कुशती कोच के निर्देशन में पदक जीता है । इस अवसर पर सागर जिला कुश्ती संघ के संरक्षक राजकमल केशरवानी वरिष्ठ खलीफा, गुड्डू पहलवान, सुरेन्द्र उस्ताद, दुलारें उस्ताद, नंदू उस्ताद,सुरेश खलीफा, रामेश्वर नानोरिया,रोशन पहलवान, राजू पहलवान, पुरषोत्तम पहलवान, मनीष यादव सचिव जिला कुश्ती संघ सागर, नरेंद्र सोनी कोषाध्यक्ष,मनोहर पहलवान, रामेश्वर चौबे, रौशन पहलवान, कुश्ती संघ उपाध्यक्ष अमित यादव यादव ट्रांसपोर्ट,शंकर पहलवान, कन्हैया पहलवान, हीरा पहलवान,संजू पहलवान , हरिशंकर पहलवान,नीरज पहलवान, सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना , बदन पहलवान, पप्पू यादव पंडा,महेंद्र यादव, डब्बू पहलवान, हेमंत सिंह,विष्णु पहलवान, महिला कुश्ती प्रशिक्षक जय श्री राठौर, मुस्कान साहू एवं सभी अखाड़ों के वरिष्ठ पहलवानों एवं कुश्ती खिलाडियों ने बधाईयां दी है।
______________










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें