Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड के हर खेत को मिलेगा पानी : सीएम डॉ मोहन यादव ▪️लांच नदी परियोजना को स्वीकृति, शाहगढ़ में बनेगा सिविल अस्पताल, बण्डा मेें बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड के हर खेत को मिलेगा पानी : सीएम डॉ मोहन यादव

 ▪️लांच नदी परियोजना को स्वीकृति, शाहगढ़ में बनेगा सिविल अस्पताल, बण्डा मेें बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम 


तीनबत्ती न्यूज:  23 नवम्बर 2025

सागर: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड के हर खेत को पानी मिलेगा। इससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने खेतों को किसी भी स्थिति में बेचने का प्रयास नही करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेती के साथ साथ पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में पशुपालन के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गौशाला खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नंबर वन बनाने का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढाने के लिए 25 गायों के साथ गौशाला खोलने पर 40 लाख रुपए में से 10 लाख तक का अनुदान देने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सागर जिले के तहसील मुख्यालय बण्डा में सांदीपनि विद्यालय भवन के लोकापर्ण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि तहसील मुख्यालय बण्डा में आज लगभग 31 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित सर्व सुविधा युक्त सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है। इस विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा है कि बण्डा क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त स्कूल भवन के निर्माण से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को सीधा लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बण्डा में बने सांदीपनि विद्यालय का भवन बहुत ही अद्भुत और सर्व-सुविधा युक्त है। सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के साथ प्रारंभ की गई है।



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक शिक्षा ही किसी देश की मजबूती का आधार है। बेहतर शिक्षा के बूते ही भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र बनकर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मध्यप्रदेश सरकार बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें उच्च-गुणवत्ता युक्त शिक्षा और सभी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित सांदीपनि विद्यालय, जहाँ शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केंद्र बनकर उभरे हैं।


गीता भवन और वृन्दावन ग्राम बनेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में 01 दिसंबर से प्रदेशव्यापी गीता जयंती उत्सव मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जा रहे हैं। सभी जिलों के प्रत्येक जनपद पंचायत में वृंदावन ग्राम एवं गीता भवन बनाए जाएंगे।


लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने 50.65 करोड़ रुपए के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने सागर जिले की बहुप्रतीक्षित लांच नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की वहीं मुख्यमंत्री ने शाहगढ़ में सिविल अस्पताल बनाने, बण्डा में सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम, सिविल अस्पताल बण्डा में पोस्टमार्टम हाउस बनाने, बण्डा क्षेत्र में राखसी, चकेरी, विनेयका में भवन विहीन स्कूलों के लिए भवन बनाने की घोषणा की।

समारोह को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त सरंक्षण मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा है कि बुन्देलखंड क्षेत्र खनिज संपदा का भण्डार है, बुन्देलखंड में निवेश का अच्छा मौका है। उन्हांेने कहा कि भविष्य में बण्डा अग्रणी क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।  सांसद दमोह संसदीय क्षेत्र  राहुल सिंह लोधी एवं विधायक बण्डा विधानसभा क्षेत्र श्री वीरेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सागर जिले की बंडा तहसील के ग्राम क्वायला के शहीद श्री राजेश यादव के पिता को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने बण्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिधौरा की मूल निवासी क्रिकेटर क्रांतिगौड़ के पिता को भी सम्मानित किया गया।


ये हुए शामिल

इस अवसर पर खाद्य, नागरिक अपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्यंत्री संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग  धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, राज्य मंुत्री पशुपालन विभाग श्री लखन सिंह लोधी, विधायक रहली एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक नरयावली प्रदीप लारिया,  विधायक बण्डा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी , पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर ,अध्यक्ष नगर परिषद बण्डा श्री वैभव राज कुकरेले, अध्यक्ष जनपद पंचायत बण्डा श्री लोकेन्द्र सिंह लम्बरदार, अध्यक्ष नगर परिषद शाहगढ श्रीमति राधा बाबूलाल खटीक, अध्यक्ष जनपद पंचायत शाहगढ श्री मनीष यादव, जिलाध्यक्ष  श्याम तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह  श्रीमति रानी पटैल कुशवाहा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रभारी कमिश्नर एवं कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

____________

सीएम डा मोहन यादव का स्वागत करते पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, पूर्व विधायक हरवंश राठौर और मेयर संगीता सुशील तिवारी



__________


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को लगाया गले

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर जिले के बंडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों से मिले और उनकी प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कलाकारों को अपने गले लगाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कलाकारों से चर्चा की और कहा कि सभी बुंदेली वाद्ययंत्र और बुंदेली प्रस्तुतियां बहुत ही सराहनीय अच्छी है।


 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का सम्मान किया एवं हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बण्डा में आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों एवं हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभा के सम्मान और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।



इन प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित


रोशनी पिता श्री विनोद खरे, पीएमश्री शा० क० उ०मा०वि० बंडा 10वीं कक्षा में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये प्रदेश की मेरिट सूची में 10वां स्थान।

प्रशान्त पिता श्री यशवंत खंगार, शा० माडल उ०मा०वि० बंडा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल।

धनवर्षा पिता श्री बहादुर सिंह गोंड, राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में एकल कथक विधा में तीसरा स्थान अर्जित किया।

अभिषेक पिता श्री अमोल सिंह यादव, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा कक्षा 12वीं विकासखंड टॉपर वर्ष 2025, 94.20 प्रतिशत कलॉ समूह।

सुहानी पिता श्री अखिल कुमार सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा कक्षा।दसवीं विकासखंड द्वितीय स्थान प्राप्त 98.00 प्रतिशत।

इन हितग्राहियों को किया गया लाभ वितरण

मोनिका लोधी पिता श्री संतोष सिंह लोधी को निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना कक्षा बारहवीं।

मनोरमा पिता श्री बाली अहिरवार को निःशुल्क लेपटाप वितरण योजना कक्षा बारहवीं।

विशाखा पिता श्री सुजान सिंह लोधी को निःशुल्क सायकिल वितरण योजना कक्षा बारहवीं।

श्री रामनारायण यादव पिता श्री हीरालाल यादव ग्राम सेमरा अहीर को मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के अतर्गत्त कुल लागत-295000/-रु अनुदान- 147500/-रू 50 प्रतिशत की अनुदान पर मुर्रा भैंसे हितग्राही के पसंद की भैंसे दी गई।

श्री नरेन्द्र कुमार जैन ग्राम अमरमउ वि.ख शाहगढ़ को पीएम एफएमई योजना अंतर्गत तेलमिल उद्योग लगाने हेतु 5,34,000/-पांच लाख चौतीस हजार रू. का ऋण स्वीकृत 35 प्रतिशत अनुदान


श्रीमति लीलाबाई पति मिहीलाल अहिरवार को 2.68 लाख रुपए मां की बगिया अंतर्गत स्वीकृत हितलाभ।


मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बंडा हेलीपैड पर हुआ स्वागत 





मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सागर जिले के बण्डा पहुंचने पर हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बंडा हेलीपैड पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल, दमोह सांसद श्री राहुल सिंह विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया सहित प्रभारी कमिश्नर एवं सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive