युवा प्रतिभाओं को अवार्ड और सम्मान देने से से देश आगे बढ़ता है : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल
▪️बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवॉर्ड से 28 युवा प्रतिभाओं का सम्मान : 07 को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
तीनबत्ती न्यूज : 13 दिसंबर, 2025
सागर। देश और प्रदेश को आगे ले जाना है तो हमें युवाओं को प्रोत्साहन और प्रेरणा देना होगी। प्रतिभाओं को सम्मानित करने से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।यह उद्गार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा राजेंद्र शुक्ल ने बुंदेलखंड यंग अचीवर्स समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह में बुंदेलखंड व सागर जिले की प्रतिभाओं को बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि हम दो आंखों से देखते हैं लेकिन समाज में लोग हजारों आंखों से देखते हैं। बेहतर काम करने वाले युवा ही देश को आगे ले जाएंगे। उनके काम की सराहना ऐसे गरिमापूर्ण मंचों से हो तो उनका उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अवार्ड के साथ यह नहीं महसूस करना चाहिए कि हमसे अच्छा कोई नहीं। अहंकार मनुष्य को नीचे की ओर ले जाता है। जिस पेड़ में अधिक फल लगते हैं वह जिस तरह झुक जाता है ऐसी ही विनम्रता जीवन में सहायक होती है। सम्मानों, उपाधियों के साथ आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सागर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम जमीन पर दिखाई देते हैं। सागर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कराने के लिए तत्कालीन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयास रहे हैं जिसके परिणाम आप सबके सामने हैं। उपमुख्यमंत्री डा शुक्ल ने कहा कि मप्र को नबर 1 प्रदेश बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में हम सब मिलकर काम कर रहे हैं।
बायपास बनेगा 20 किलोमीटर का
उपमुख्यमंत्री डा शुक्ल ने बताया कि सागर नगर का 20 किमी लंबा बायपास जनवरी माह में पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सागर शहर तक आते ही भोपाल और रीवा जाने वाले यात्रियों को रास्ता पूछना पड़ता था, बायपास बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सागर दमोह फोर लेन मार्ग स्वीकृत कराने के लिए पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव तथा बायपास स्वीकृत कराने के लिए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व विधायक शैलेंद्र जैन जी के प्रयास सार्थक हुए हैं। उन्होंने बताया कि मैंने दमोह-कटनी को भी फोर लेन करने के लिए कहा है, मुझे बताया गया है कि यह भी पाइप लाइन में है जल्दी ही वह भी बनेगा। उन्होंने कहा कि 1 लाख करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना, 2000 करोड़ से अधिक का फोर लेन और 600 करोड़ का गढ़पहरा, मसवासी इंडस्ट्रियल एरिया बनने जैसे बड़े विकास कार्य आज बुंदेलखंड में इसलिए हो पा रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश 2003 से पहले बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। उसके बाद से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारों ने इसे देश के नंबर वन राज्य की दौड़ में शामिल प्रगतिशील राज्य बना दिया है। इसके लिए सभी मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, श्री शिवराज सिंह, स्व बाबूलाल गौर व सुश्री उमा भारती जी ने निरंतर मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाया है।
रीवा का विकास योजनाबद्ध
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल जी आदर्श राजनेता हैं। उन्होंने अपने नेतृत्व में रीवा का योजनाबद्ध विकास करके पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने एशिया का सबसे बड़ा सोलर ऊर्जा प्लांट रीवा में स्थापित कराया है। रीवा में एयरपोर्ट बना कर फ्लाइट संचालन होने लगा। हाईवेज की कनेक्टिविटी का बेहतरीन नेटवर्क उन्होंने बनवाया है और रीडेंसीफिकेशन स्कीम का सफल क्रियान्वयन उन्होंने रीवा में किया है। मैंने उनसे ही प्रेरणा लेकर विकास के लिए प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल जैसे सुयोग्य व्यक्तित्व के हाथों से जब अवार्ड मिलता है तो उस अवार्ड का महत्व और गौरव होता है। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह अवार्ड आपकी प्रतिभा, लगन और परिश्रम के कारण मिला है। आपसे समाज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल ने जिन 28 युवा प्रतिभाओं को बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवॉर्ड व शाल श्रीफल से सम्मानित किया उनमें शिल्पा अभिषेक भार्गव- अध्यक्ष, वैदेही फांउडेशन, शौर्य अग्रवाल-युवा व्यवसायी, रीतू जायसवाल- प्राचार्य, दीपक मेमोरियल स्कूल, रूद्राक्ष दूबे- युवा व्यवसायी, जय सिंह गुर्जर- समाजसेवी एवं युवा व्यवसायी, एड. ब्रह्मदत्त पांडेय- वरिष्ठ अधिवक्ता, कृष्णा साराफ- एंटीक करेंसी एंड स्टांप कलेक्टर, पारंग शुक्ला- गौ सेवा एवं समाजसेवी, अमित यादव- युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, डॉ. अनिल तिवारी- संस्थापक कुलपति, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, वैभव कुकरेले- अध्यक्ष नगर परिषद बंडा, कपिल मलैया- समासेवी, अभिषेक सांधेलिया ‘सिल्ल्न‘- युवा व्यवसायी, श्वेता-सिंथिल पड़ेले- युवा समाजसेवी, सर्वजीत सिंह- सदस्य, जिला पंचायत सागर, रिशांक तिवारी- अध्यक्ष, संकल्प फांउडेशन भाई सूर्यांश तिवारी, मुकेश साहू- रोटेरियन एवं समाजसेवी, आयुषी अग्रवाल- राष्ट्रीय खिलाड़ी, आयुषी-अमन चौरसिया- वार्ड पार्षद, आशीष शर्मा- फाउंडर, सेवा हब ऐप, डॉ. नीलेन्द्र राजपूत- संचालक, सागर केयर नर्सिंग होम, अन्नू यादव- डायरेक्टर, थिंक अर्थ स्टूडियो, सोहेल खान- अंतर्राष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी, सर्वज्ञ सिंह कुशवाहा- शतरंज खिलाड़ी, डॉ. जागृति किरण नागर-एसोसिएट प्रो., श्रीमती किरण यादव- चिकित्सा के क्षेत्र में- काउंसलर, आरजू सोनी- मेडिकल की होनहार छात्रा, अविराज सिंह- युवा वक्ता एवं चिंतक, डॉ. अनिल तिवारी- संस्थापक कुलपति, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय शामिल हैं।लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जिन सात कर्मठ व्यक्तित्वों को मिला उनमें पूरन सिंह राजपूत कवि एवं साहित्यकार, अशोक मिज़ाज शायर एवं गीतकार, गोविंद सरवैया-वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर, सुदेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, पूनम- वीरेन्द्र पटेल शामिल हैं।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने शिव तांडव स्त्रोत का कंठस्थ पाठ सुनाया। पत्रकार अभिषेक यादव ने कार्यक्रम का उद्देश्य व रूपरेखा रखी। संचालन वरिष्ठ पार्षद,एमआईसी मेंबर शैलेंद्र ठाकुर व शुभम श्रीवास्तव ने किया। ब्रह्मदत्त दुबे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्वागत समन्वय तथा आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह पृथ्वी सुरेंद्र सिंह तथा राजेश पवार ने भेंट किया।कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार तथा वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुशील तिवारी, युवा नेता नेवी जैन मंच पर उपस्थित थे। समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, नेता, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
______________
















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें