Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया
तीनबत्ती न्यूज: 10 दिसंबर 2025
सागर: सड़क दुर्घटना में घायल आरक्षक राजीव चौहान को उचित उपचार प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए।
____________
हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे
___________
आरक्षक राजीव चौहान (उम्र 42 वर्ष) अपने चार अन्य साथियों के साथ बालाघाट में ड्यूटी समाप्त कर अपने गृह नगर मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान सागर जिले के बांदरी–मालथोन मार्ग पर कंटेनर और पुलिस वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में श्री चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके चार साथियों का मौके पर ही निधन हो गया।
गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल आरक्षक राजीव चौहान के अच्छे उपचार के लिए उन्हें ढाना हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट किया गया। कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घायल आरक्षक राजीव चौहान के साथ सागर से आरक्षक पंकज शर्मा को साथ भेजा गया।
____________
हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे
सागर: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर
______________
मौके पर पुलिस महानिरीक्षक हिमानी खन्ना, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ममता तिमोरी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें