Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम

▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित 

▪️सीएम डा मोहन यादव ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 10 दिसंबर , 2025

सागर : सागर जिले में नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस (BDDS) वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। यह टीम बालाघाट में ड्यूटी पूरी कर वापस मुरैना लौट रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं टीम में शामिल का डॉग सुरक्षित है। हादसे पर सीएम डा मोहन यादव और डीजीपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त किया है। 




____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर

______________



जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात था। वहां से वे बीडीडीएस वाहन (क्रमांक एमपी 03 आ 4883) में सवार होकर वापस मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर बांदरी के पास झिंझनी घाटी पर सामने से आ रहे कंटेनर से पुलिस वाहन की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डॉग मास्टर समेत चार जवानों की जान चली गई।

जेसीबी से बॉडी काटकर निकाले शव


कंटेनर और पुलिस वाहन की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और जवान गाड़ी के अंदर ही फंस गए। बीडीडीएस का वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला। इसके बाद शवों का पंचनामा बनाकर बांदरी अस्पताल भेजा गया।


____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

मृतकों और घायल की पहचान : टीम का डॉग सुरक्षित

जांच में मृतकों की पहचान जवान प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव और चालक परमलाल तोमर (तीनों निवासी मुरैना) के रूप में हुई है। वहीं, चौथे मृतक डॉग मास्टर विनोद शर्मा भिंड के निवासी थे। हादसे में आरक्षक राजीव चौहान (निवासी मुरैना) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में bdds टीम का डॉग सुरक्षित है।

यह भी पढ़ेंSagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया


सीएम डा मोहन यादव ने जताया शोक

सीएम डा मोहन यादव ने x पर शोक व्यक्त किया और लिखा कि आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो।

https://x.com/i/status/1998595930946421199


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive