32वां राष्ट्रीय लोकरंग महोत्सव और कसक महोत्सव 2025 का समापन : विधायक शैलेन्द्र जैन हुए शामिल
तीनबत्ती न्यूज.30 दिसंबर, 2025
सागर।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पद्मश्री पंडित रामसहाय पांडे की स्मृति में बुंदेली लोक नृत्य एवं नाट्य कला परिषद, कनेरा देव द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 32वें राष्ट्रीय लोकरंग महोत्सव का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि युवा भाजपा नेता अविराज सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समापन दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि पंडित रामसहाय पांडे जी बुंदेलखंड के ऐसे महान सांस्कृतिक नायक थे, जिन्होंने बुंदेली लोक कला, नृत्य और संस्कृति को देश-विदेश तक पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि उनकी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत को उनके पुत्र श्री संतोष पांडे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ा रहे हैं और अपने पिता के सपनों को साकार करने का कार्य कर रहे हैं।
विधायक श्री जैन ने लोकरंग महोत्सव जैसे आयोजनों को हमारी लोक परंपराओं, सांस्कृतिक पहचान और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बुंदेलखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखते हैं।
समापन समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, लोकगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में कला प्रेमी, स्थानीय नागरिक एवं संस्कृति प्रेमी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया तथा सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
कसक महोत्सव 2025 का भव्य समापन
समापन सत्र में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।एकल नृत्य में प्रथम स्थान गौरी दीक्षित, द्वितीय राध्या जी एवं तृतीय स्थान जानकी जी ने प्राप्त किया।समूह नृत्य में मकरोनिया सरस्वती स्कूल के कठपुतली नृत्य को प्रथम, जैन पब्लिक स्कूल के स्वागत नृत्य को द्वितीय तथा यश एवं हरिश्मा द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण नृत्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। काव्य पाठ में प्रथम महिमा प्यासी, द्वितीय मनु पटेल एवं तृतीय कपिल लडिया रहे।
नाटक विधा में प्रथम स्थान जैन पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही सोशल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय साथियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिस प्रकार युवाओं को राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभावना से जोड़ती है, उसी प्रकार राष्ट्रीय कला मंच कला प्रेमियों को मंच प्रदान कर युवाओं को सकारात्मक दिशा देता है। उन्होंने सभी कलाकारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक श्री निखिल तिवारी द्वारा किया गया एवं आभार कसक फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुरजीत सिंह ने व्यक्त किया। सांस्कृतिक संध्या में विभोर बैंड की शानदार प्रस्तुति तथा प्रसिद्ध बुंदेली लोकगायिका साक्षी पटेरिया की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें