Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में यूरेनल का निर्माण कार्य कराने वाले उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

महापौर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में यूरेनल का निर्माण कार्य कराने वाले उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए


तीनबत्ती न्यूज:  31 दिसम्बर 2025

सागर: महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने बडा बाजार स्थित  श्रीराम चौक पर उपयंत्री श्री बबलेश साहू द्वारा यूरेनल  (पेशाबघर)निर्माण कार्य की कार्यवाही किये जाने को गंभीरता से लेते हुये निगमायुक्त  राजकुमार खत्री को तत्काल नोटिस जारी करने तथा संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित उपयंत्री के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

______________

खबर देखने क्लिक करे

सागर: कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर लगाई रोक

_____________

उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री के संज्ञान के बिना बड़ाबाजार स्थित श्रीराम चौक पर नगर निगम द्वारा यूरेनल (पेशाबघर)का निर्माण कराने की कार्यवाही की जा रही थी जिसको लेकर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था। इस संबंध में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी द्वारा यूरेनल निर्माण कार्य की मूल नस्ती का अवलोकन किया गया जिसमें उपयंत्री श्री बबलेश साहू द्वारा यूरेनल (पेशाबघर )निर्माण हेतु नियमानुसार कार्यवाही न करते हुये स्थल का सही चयन न करते हुये निर्माण कार्य कराना पाया गया। 

महापौर द्वारा मूल नस्ती के अवलोकन के उपरांत निगमायुक्त को उपयंत्री श्री बबलेश साहू के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने एवं भविष्य में धार्मिक स्थलों के आसपास शौचालय आदि निर्माण कार्य नागरिकों से सुझाव एवं सहमति लेने के बाद ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive