Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: इंदौर में दूषित पानी से मौत के बाद सागर अलर्ट: नगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में देखा और की सफाई

Sagar News: इंदौर में दूषित पानी से मौत के बाद सागर अलर्ट: नगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई

▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में देखा और की सफाई


तीनबत्ती न्यूज: 03 जनवरी, 2026

सागर। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने पानी सप्लाई की पाइप लाइन की साफ सफाई और मरम्मत और पानी की टंकियों आदि की सफाई के निर्देश जारी किए है। इस हादसे के बाद सागर अलर्ट मोड पर है। 

नगर निगम सागर ने एक दिन की पेयजल सप्लाई को रोका और  पेयजल सप्लाई व्यवस्था का निरीक्षण विधायक शैलेन्द्र जैन निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री और निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार सहित ने किया। पानी की टंकियों का निगम कमिश्नर, विधायक सहित सभी सफाई करते नजर आएं । सागर शहर में राजघाट  पेयजल परियोजना से भरने वाली पानी टंकियों की व्यापक सफाई कराई गई।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

नगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________


पानी सप्लाई की टंकियों का निरीक्षण 

पानी की टंकियों की सफाई कार्य का विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के साथ रविदास वार्ड स्थित करीला पानी टंकी का निरीक्षण किया इस दौरान निगम अध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने स्वयं टंकी में उतरकर  टंकी की सफाई कर श्रमदान किया।


लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: शैलेन्द्र जैन

विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर में पेयजल आपूर्ति का संचालन कर रही टाटा कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी पानी की टंकियों का प्रतिमाह नियमित निरीक्षण किया जाए और समय-समय पर विधिवत सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पेयजल की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर जानकारी ली कि पानी की टंकी की सफाई कब-कब की जाती है तथा वेस्टेज पानी की निकासी किस स्थान से होती है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ घरों से राजघाट जलापूर्ति के पानी के सैंपल लेकर केमिस्ट की किट के माध्यम से मौके पर ही पानी की जांच करवाई। जांच में पानी का pH स्तर 7.5 से नीचे पाया गया, वहीं खनिज लवण की मात्रा जानने के लिए किए गए टीडीएस टेस्ट में मानक 1000 के भीतर होना चाहिए, जबकि जांच में टीडीएस 250 पाया गया, जो गुणवत्ता की दृष्टि से काफी बेहतर और पीने योग्य है।

विधायक जैन ने निर्देश दिए कि पानी की गुणवत्ता जांचने वाली यह किट प्रत्येक पानी की टंकी एवं वाल्व मैन के पास अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि नियमित रूप से पानी की जांच की जा सके। उन्होंने जनस्वास्थ्य को सर्वोपरि बताते हुए आवश्यक सुधार कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

शुद्ध पेयजल देने निगम प्रतिबद्ध

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि नगर निगम शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पानी की टंकियों में समय-समय पर सफाई कराना अनिवार्य । सभी वार्डों में टंकी की सफाई के साथ-साथ वाल्व चैंबर, फिल्टर यूनिट एवं पंप हाउस की भी जांच कराई गई है। इसके अतिरिक्त जलप्रदाय शाखा द्वारा पानी की गुणवत्ता की नियमित सैंपलिंग की जा रही है। टंकियों की सफाई कार्य के दौरान जलप्रदाय शाखा के अधिकारी, कर्मचारी एवं वार्ड स्तर पर नियुक्त कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सोमेश जड़िया, विक्रम सोनी, रामेश्वर नेमा, चेतराम अहिरवार, अरविंद चौधरी, छोटेलाल अहिरवार, आकाश अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive