डॉक्टर गौर को भारत रत्न मिलना चाहिए : डॉ मनोज यादव ,प्रदेश अध्यक्ष
▪️बुंदेलखंड से पलायन रोके बिना बुंदेलखंड का विकास अधूरा : पूर्व मंत्री बादशाह सिंह
▪️सपा की बैठक आयोजित
तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर, 2025
सागर : मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि केंद्र की ओर मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकlर आम गरीब आदमी के साथ, किसान के साथ, महिलाओं के साथ अत्यचार करने में लगी है। किसानों को समय पर खाद्य बिजली और पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है किसानों को उनकी लlगत का मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है किसानों के लिए समय पर बिजली नहीं मिलने से उनकी सिचाई प्रभावित हो रही है। बुंदेलखंड में पलायन का शिकार बना है। खनन माफिया और जंगल माफिया पूरे प्रदेश में हावी है। इन मुद्दों के खिलाफ सपा लड़ाई लड़ रही है। इसके साथ ही संगठन के विस्तार और मजबूत करने में जुटी है। इस मौके पर पूर्वमंत्री बादशाह सिंह, प्रदेश सचिव आशिक अली, जिला अध्यक्ष राजेश आठ्या ने चर्चा की। सपा अध्यक्ष ने आज सागर में मीडिया से चर्चा की और पार्टी की बैठक ली।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
सर्वाधिक पलायन मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड अंचल में: सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव
____________
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन आ विस्तार चल रहा है। 52 जिले में इकाई गठित हो चुकी है। रीवा और खजुराहो में संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें सपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम आम जनता की लड़ाई लड़ रहे है। बीना सीट पर उपचुनाव होना तय है। पूरी ताकत दिखाएंगे हम सरकर से कहना चाहते हैं किसानों को 24 घंटे बिजली दी जाए ।
उन्होंने कहा की श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में हम देश की तीसरे नंबर की पार्टी है और गरीबों की, पिछड़ों की, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की, महिलाओं की और आमजन की आवाज उठाने में देश की नंबर वन उन्होंने संबोधन में कहा की प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हर वर्ष महिलाओं को ₹40000 दिए जाएंगे । उन्होंने कहा की देश में ऐसी सरकlर काबिज है जो काम में नहीं योजनाओं का नाम बदलने में विश्वास कर रही है ।मध्य प्रदेश की हालत आज बेहद चिंताजनक है लोगों के पास रोजगार नहीं, सरकर कर्ज के भरोसे और नौजवान नौकरी की आस मे बैठे है। आज अनुसूचित जाति,आदिवासी और महिलाओं पर अनाचार, अत्यचार के मlमले में प्रदेश नंबर एक पर पहुंच गया है ।
बुंदेलखंड का विकास जरूरी: बादशाह सिंह
पूर्व मंत्री बादशाह सिंह है अपने संबोधन में कहा की बुंदेलखंड का विकास पलायन को रोके बिना नहीं हो सकता आज हजारों लोग प्रतिदिन मजदूरी करने दुसरे राज्यों में जा रहे है सरकर इन्वेस्ट मीट में व्यस्त है और लोग मजदूरई की आस में दर दर भटकने परेशlन है । सागर संभागीय मुख्यलय है संगठन का कार्य तेजी से किया जाएगा और आमजन को पार्टी से जोड़ने का कlम भी उन्होंने कहा की जो भी पंचायत, नगर निगम के चुनाव आने वाले हैं पार्टी कमर कस के लोगों को चुनाव में उतlरने रने का कम करेेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश अठिया ने संगठन की रूपरेखा को विस्तार से अवगत कराया और कहा की ब्लॉक स्तर पर संगठन को पहुंचाएंगे । कार्यक्रम मैं सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे ।
ये रहे मौजूद
प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में डॉटर आशिक अली प्रदेश सचिव राजू यादव पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव अंकित यादव साहिल यादव रामकली रैकवार महिला जिला अध्यक्ष कमल खटीक सुंदर लाल यादव संतोष लोधी माखन चढ़ार नारायण त्रिलोक जोगी मीडिया प्रभारी जाटव सुखलाल जाटव कोमल जाटव परशुराम रामदीन सेन रिजवान खान जितेंद्र यादव रोहित यादव सुरेंद्र यादव छात्र अध्यक्ष रोहित यादव छात्र संघ आदि लोग उपस्थित रहे।











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें