बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ अनवरत आंदोलन रखें ; रूपेश सिंह भदोरिया,राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस
▪️सागर जिला युवा कांग्रेस नें निकाला पैदल मार्च
तीनबत्ती न्यूज: 28 दिसंबर, 2025
सागर: जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों तथा नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों व अवैध शराब,जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार से जिलें के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का अनवरत आंदोलन लगातार जारी हैं। इसी क्रम में युवा कांग्रेसियों ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी रूपेश सिंह भदोरिया, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं सागर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी अपूर्व जैन एवं सह प्रभारी गौरव दीक्षित की मौजूदगी में जिलें की बिगड़ती कानून व्यवस्था व बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुये भगवान गंज तिराहे स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष से शिक्षाविद डॉक्टर सर हरि सिंह गौडर साहब की सदर कबूला पुल स्थित प्रतिमा स्थल तक पैदल मार्च निकाला। पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सौंपकर जिलें में अवैध शराब जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार,बदमाशों की गैंग द्वारा सरें राह कटर व चाकू बाजी कर दहशत फैलानें और लूट की घटनाओं तथा नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों को संचालित करने के दोषी संबंधित पुलिस थानों के थाना प्रभारीयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर समुचें प्रकरणों की सी.बी.आई से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही और पुलिस थानों में पदस्थ अमलें की पदस्थापना को लेकर पुलिस मुख्यालय के जारी आदेशों का पालन करानें सहित जिलें के पीड़ितों को न्याय दिलानें की पुरजोर मांग उठाई।
इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के सह प्रभारी रुपेश सिंह भदोरिया ने सागर जिला युवा कांग्रेस के द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अनवरत आंदोलन को जारी लगातार अनवरत जारी रखने की बात कही। मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस व प्रशासन पर जमकर प्रहार करते हुये कहा कि सागर जिलें में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही रह गईं हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों व अवैध शराब,जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार से जिलें के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोक पानें में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि शहर के बीचों-बीच अवैध शराब की बिक्री व अनेकों स्थानों पर सट्टे की बुकिंग स्टॉल लगाकर की जा रही है साथ ही दिनदहाड़े कटर बाजी और दहशत फैलाने के साथ ही लूट की घटनाएं घटित हो रही है। जिसकी जीतने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने ज्ञापन का वाचन करतें हुये कहा कि जिलें की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का समूचे जिले में लगातार आन्दोलन जारी है और बिगड़ती कानून व्यवस्था और अवैध कारोबारों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं सागर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी अपूर्व जैन ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए जिले में पनप रहे अवैध कारोबारों और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही।मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव और जिले के सह प्रभारी गौरव दीक्षित ने जिले व शहर में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में विफल पुलिस के अधिकारियों व मैदानी अमले पर भी कार्यवाही की मांग की।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा व खुरई के अध्यक्ष अमन लोधी ने किया।आभार युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नुरुल हुसैन राजा ने व्यक्त किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अक्षय दुबे,जैद खान,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी,चक्रेश रोहित,युवा कांग्रेस सागर विधान सभा अध्यक्ष सागर साहू, उपाध्यक्ष नुरुल हुसैन राजा,नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा,देवरी के अध्यक्ष शुभम शर्मा,बीना के अध्यक्ष महेश व्यास,खुरई के अध्यक्ष अमन लोधी,बण्डा के अध्यक्ष नितिन वाजपेई, रहली के अध्यक्ष रोहित कुर्मी, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल कुशवाहा,आनंद सोनी आदि ने बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,राम कुमार पचौरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि उमाहिया, नरेंद्र मिश्रा,वीरेंद्र राजे,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल चौबे, चैतन्य कृष्ण पांडे,शरद राजा सेन, पुरुषोत्तम शिल्पी,मुन्ना विश्वकर्मा,राजा सिंह बुंदेला,मार्शल खान,रवि सोनी,पार्षद रिचा सिंह,पार्षद सीमा कमल चौधरी,डॉ किरण लता सोनी, रेखा सोनी,धर्मेंद्र चौधरी, कुंदन जाट,धर्मेंद्र तोमर,मुकेश खटीक,हरीश चंद्र सोनवार,वैभव जैन,श्रीदास रैकवार, तुलसी राम मिश्रा,साजिद राइन,पवन जाटव,सुदीप पटेरिया,सौरभ लोधी, सुनील कुमार,रितेश रोहित,आदिल राइन,शहंशाह खान,वीरेंद्र चौधरी,सुरेंद्र करोसिया,शहजाद निहारिया,शक्ति सिंह, आई.एम खान,अफजल खान, खिलान सिंह, राजपाल सिंह,गुलाब अहिरवार,पवन राय, रामकुमार अहिरवार, कमल चौधरी, गंगाराम केमिया,अभिषेक पुरोहित, सिकंदर राईन, सत्यम सिंह,बंटी कोरी,कन्नू कोरी, कल्याण सिंह,लच्छू दाऊ,सुरेश रेकवार, आंनद अहिरवार,रोहित चौधरी,मनीष नगेले, मुकेश सूर्यवंशी, जीवन लाल,शानू खान, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें