Vidisha News : कार घुसी डंपर में : तीन दोस्तों की मौत , तीन घायल: जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे
तीनबत्ती न्यूज: 29 दिसंबर, 20025
विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में जन्मदिन की खुशियों को मातम में बदल दिया। जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे छह दोस्तों की कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मेलुआ चौराहे पर रविवार रात की है।
कुरवाई थाना के एसआई शैलेंद्र नायक के मुताबिक, मृतकों की पहचान 21 वर्षीय अंकित साहू, 19 वर्षीय तन्मय शर्मा और 30 वर्षीय जगदीश साहू के रूप में हुई। जगदीश साहू कार चला रहा था। अंकित साहू आगे की सीट पर और तन्मय शर्मा बीच की सीट पर बैठा था। हादसे में जगदीश गोंड, मोंटी अहिरवार और तन्मय श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें पहले कुरवाई अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति के कारण विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, कुरवाई निवासी तन्मय शर्मा का जन्मदिन था। वह अपने पांच दोस्तों के साथ शिवशंकर ढाबे में पार्टी करने गया था। पार्टी के बाद सभी कार से कुरवाई लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 दिसंबर से 04 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय
हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते हा पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। सीटें काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
फर्स्ट ईयर में था तन्मय
तन्मय शर्मा, कुरवाई के वार्ड नंबर 5 में जामा मस्जिद के पास रहता था। वह दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई भोपाल में नौकरी करता है। उसकी मां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं, जबकि पिता मजदूरी करते हैं। तन्मय फर्स्ट ईयर का छात्र था। हादसे में जान गंवाने वाले जगदीश साहू की दुकान थी, जबकि अंकित साहू प्राइवेट नौकरी करता था।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें