Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: सूने मकान में चोरी : पुलिस ने एक महिला सहित चार को किया गिरफ्तार; छह लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद

Sagar News: सूने मकान में चोरी : पुलिस ने एक महिला सहित चार को किया गिरफ्तार; छह लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद


तीनबत्ती न्यूज: 24 दिसंबर, 2025

सागर: सागर के कैंट थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुए सूने मकान में चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने चोरों से मल भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक अंजू जुनैजा पति स्व. तरनजीत जुनैजा उम्र 62 साल निवासी कलेक्टर बंगला के सामने बंगला नं.17 थाना केंट सांगर ने रिपोर्ट कराई कि  25 नवंबर 25 को दोपहर करीब 02.30 बजे में जबलपुर में अपनी लडकी मोलिका के पास गई थी।दूसरे दिन सुबह करीब 11.00 बजे मेरे दामांद रितेश बजाज ने फोन करके बताया की पीछे की खिडकी टुटी है।  इतना सुनकर में घर वापस शाम करीब 05.00 बजे आकर घर का दरवाजा खोलकर देखा तो गोदरेज का लांक टूटा हुआ था । गोदरेज में देखा तो एक सोने का मंगलसुत्र, एक सोने की चेन, एवं चांदी की पायल व विक्रिया, तथा नगदी करीब 20 हजार रूपये कुल मशरूका करीबन 90 हजार रूपये रखे थे।  जो नही मिले दिनांक 25.11.25 के दोपहर करीब 02.30 बजे से दिनांक 26.11.25 के सुबह करीब 11.00 बजे के मध्य मेरे घर की लकडी की खिडकी तोडकर घर के अंदर घुसकर कोई अज्ञात चोर बोरी करके ले गया है । रपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जोगर्स पार्क के पास खंडर में 3 लडका । लडकी एकत्रित होकर सोने चांदी का सामान का हिस्सा बाट कर रहे है ।   सूचना पर थाना कॅट से रवाना होकर पुलिस मौके पर पहुंचीं जहां एकत्रित लोगो से नाम पता पूछा एवं सोने चांदी का सामान के बारे पूछताछ की गई।

ये रहे आरोपी

जिसमे अपना नाम रवीन्द्र पिता बब्लू अहिरवार उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र. 16 नई मकरोनिया,  विक्रम अहिरवार पिता स्व. जितेन्द्र अहिरवार उम्म्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 16 नई मकरोनिया और अंजली बाल्मीकि पति अमन बाल्मीकि पित्ता प्रकाश दांत्रे उम्र 25 साल निवासी बंगला नं. 18 जोगर्स पार्क के पीछे चौथा  विधि उल्ल्पनकर्ता निवासी जोर्गस पार्क के पीछे केंट सागर का होना चताया । जिनसे थाना केंट ने 331 (4), 305(ए) बीएनएस में कलेक्ट्रेट बंगला के सामने जुनेजा जी के यहां चोरी के संबंध में पूछताछ की जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया।

जप्तशुदा सामाग्री (कीमती 6 लाख रूपया) सोन का सामान 01 मंगल सूत्र 02 सोने की चैन, 03 सोने की अगूंठी, 01 सोने की नथ, 01 डायमंड की नथ, चांदी का सामान 01 माता की मूर्ती एवं चरण पादका 01 चांदी की करधनी, 03 चांदी के कड़ा, 06 जोडी चांदी की पायल, 01 जोडी बिछिया, 01 पीतल का कलश आरोपियो के पास से जप्त किया गया। चोरी करने मे इस्तमाल औजार घटना मे प्रयोग एक लोहे का सरिया, एक लोहे का प्लास, आरोपीयो के पास से जप्त किया गया।

इसमें सराहनीय योगदान थाना प्रभारी केंट रोहित डोंगरे, प्रआर सुरेन्द्र सिंह, प्रआर बृजेन्द्र तिवारी, प्र० आर निकुंश, प्रआर, सौरभ रैकवार, आर हेमंत सिंह (साइबर सेल), आर. श्रीकांत चौबे, भानू प्रताप चौधरी, अमन, विनोद यादव, वीरन्द्र, रोहित पटेल, विशाल रावत, शुभम दुबे, नरेश, म०प्र०आर, शशि सैनिक पदम मिश्रा, शारदा का रहा हैं।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  


 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive