Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरस्वती शिशु मंदिर भवन निर्माण हेतु विधायक शैलेंद्र जैन ने स्वीकृत की अतिरिक्त 10 लाख की राशि

सरस्वती शिशु मंदिर भवन निर्माण हेतु विधायक शैलेंद्र जैन ने स्वीकृत की अतिरिक्त 10 लाख की राशि


तीनबत्ती न्यूज: 07 जनवरी, 2026

सागर। सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय के नवीन भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के समक्ष अतिरिक्त राशि स्वीकृत किए जाने संबंधी मांगपत्र सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर के नए भवन का निर्माण कार्य प्रगतिरत है, जिसके लिए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा पूर्व में 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी थी।

विद्यालय परिवार ने विधायक जैन को अवगत कराया कि राशि की कमी के कारण निर्माण कार्य बीच में रुक गया है, जिससे कार्य को आगे बढ़ाने हेतु अतिरिक्त आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। विद्यालय परिवार की बात को गंभीरता से लेते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने तत्परता दिखाते हुए अपनी ओर से तत्काल 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की।

इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया निवेश समाज और राष्ट्र के भविष्य को सशक्त बनाता है। सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।मांगपत्र सौंपने वालों में विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद दुबे, श्री मनीष खरे, श्री हेमराज सिंह ठाकुर, श्री नामदेव जी सहित विद्यालय के समस्त गुरुजन एवं दीदियां उपस्थित रहीं।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive