"आपकी महापौर आपके द्वार" 9 वां शिविर: महापौर ने कुआं एवं घरों के पानी की गुणवत्ता की जांच कराई
▪️वॉटर टैंकर का हुआ लोकार्पण
तीनबत्ती न्यूज: 07 जनवरी , 2026
सागर : नगर निगम द्वारा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संचालित “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” के अंतर्गत 9 वां शिविर सूबेदार वार्ड स्थित गोलाकुआं के पास आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने सहभागिता कर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। जिनका निराकरण मौके पर ही कराने की कार्रवाई की गई।
शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, राजकुमार पटेल,श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया ,वार्ड पार्षद श्रीमती रूबी कृष्ण कुमार पटेल की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं ।
______________
वीडियो देखने क्लिक करे
_______________
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” का उद्देश्य यही है कि नागरिकों को अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जो पात्र नागरिक अभी तक वंचित रह गए हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे राजघाट से प्रदाय किए जा रहे स्वच्छ पेयजल का ही उपयोग करें तथा जब तक कुएं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता की जांच पूर्ण न हो जाए, तब तक उसका उपयोग न करें।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” के अंतर्गत आयोजित यह 9वां शिविर है, जिसमें नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। शिविरों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और लोगों को अब छोटी-छोटी समस्याओं के लिए अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु परेशान न हों बल्कि शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को बताएं उनका त्वरित निराकरण करने की कार्रवाई की जाएगी।
एमआई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि महापौर जी की मंशानुरूप जनसेवा के लिए आयोजित किए जा रहे"आपकी महापौर आपके द्वार" एवं जनचौपाल शिविर का आयोजन अद्भुत एवं विलक्षण है जिसमें महापौर जी स्वयं उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करवा रही हैं,नगर निगम के इतिहास में कभी भी इस प्रकार जनता के बीच आकर उनकी समस्याओं के निराकरण की पहल नहीं हुई जो महापौर जी ने करके दिखाया है।
पूर्व पार्षद रामनाथ यादव ने कहा कि महापौर द्वारा जनसेवा के लिए प्रारंभ की गई यह पहल बहुत ही सराहनीय है। सभी राजनैतिक दलों को दल से नहीं दिल से विकास कार्य करना चाहिए तथा जनप्रतिनिधियों को नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि 2014 में जब मैं पार्षद था उस समय अशक्त व्यक्तियों के लिए मनीआर्डर से पेंशन भेजने की व्यवस्था थी इस व्यवस्था को पुनः प्रारंभ किया जाए । उनके इस सुझाव को महापौर ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शिविर में एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल,पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया, भाजपा नेता बालकृष्ण सोनी ने भी संबोधित कर महापौर की इस अभिनव पहल की सराहना की।
शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं वृद्धा पेंशन, कल्याणी पेंशन,संबल कार्ड, समग्र आई डी,राशन पर्ची, प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रकाश विभाग, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, लोककर्म, राजस्व विभाग के अंतर्गत संपत्तिकर,जलकर आदि विभागों की शिकायतों के प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए। नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर निगम का आभार व्यक्त किया।
महापौर ने कुआं एवं घरों के पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई
शिविर के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने गोला कुआं के पास कुआं एवं घरों के पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई। इस दौरान जांच में कुआं का पानी पीने योग्य पाया गया। संभागीय मंडल अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ श्री थान सिंह के पुत्र गगनराज सिंह का पीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामनाथ यादव, भाजपा आई टी सेल के अध्यक्ष बालकृष्ण सोनी,शैलेश जैन शेरा,बालकिशन सोनी,अतुल तिवारी,अनुराग तिवारी,राजेंन्द्र सेन,दीपक कोरी , सुभाष जैन,प्रशांत पटेल , परसादी पटेल,मोनू लारिया, शुभम नामदेव ,हिमांशु साहू अनिल सेन,सुनील सेलट, उपयंत्री रामाधार तिवारी, महादेव सोनी, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, बाजार सहायक प्रभारी अधिकारी जया श्रीवास्तव, केमिस्ट कौतुकेय सिंह, विक्रम सोनी,श्रीमती नीता श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा,उपयंत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
महापौर, निगम अध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने वॉटर टैंकर का लोकार्पण किया
नगर निगम द्वारा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 12000 लीटर के वाटर टैंक का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। उक्त वाटर टैंक से फायर बिग्रेड के लिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी इसके साथ ही वार्डों में आवश्यकता होने पर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी तथा डिवायडर के पौधों में पानी की व्यवस्था की जावेगी।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें