Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड के विकास संबंधी वि मांगों को लेकर 13 फरवरी को नई दिल्ली में एक दिवसीय धरना: रघु ठाकुर

बुंदेलखंड के विकास संबंधी वि मांगों को लेकर 13 फरवरी को नई दिल्ली में एक दिवसीय धरना: रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज: 08 जनवरी, 2026

सागर:सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा बुंदेलखंड के विकास संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 13 फरवरी को नई दिल्ली में एक दिवसीय धरने का आयोजन कर रहा है । मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बुंदेलखंड अंचल में रेल सुविधाएं बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित होने वाले इस आंदोलन में बुंदेलखंड के सभी जिलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे उन्होंने बताया कि डॉ हरिसिंह गौर और मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग भी मोर्चा द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही है किंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड की जनता से जुड़ी इस मांग को अब तक अनदेखा किया है।

11 साल से लंबित स्वीकृत रेल लाइन को नहीं मिली राशि

रघु ठाकुर ने बताया कि बुंदेलखंड की 6 रेल लाइन स्वीकृत हुए 11 वर्ष का समय हो गया है। ये रेल लाइन ललितपुर से सागर, सागर से छिंदवाड़ा, छत्तरपुर, ललितपुर से गुना, झांसी से श्योपुर और भिंड से महोबा रेल लाइन है।किंतु इन 11 वर्षों में केंद्र सरकार और रेल विभाग में इन रेल लाइनों के विकास के लिए एक पैसा भी मंजूर नहीं किया।  उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार बुंदेलखंड अंचल की लगातार उपेक्षा कर रही है इस अंचल के लोग देश की आजादी की लड़ाई में सबसे आगे रहे हैं और भाजपा का देश की आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है शायद इसी कारण भाजपा के नेता बुंदेलखंड की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से मुंबई के लिए बुलेट ट्रेन चलाने जापान से कर्ज लिया है। जिसका ब्याज हजारों करोड़ है। लेकिन बुंदेलखंड अंचल के लिए 10 हजार करोड़ देना संभव नहीं है। 

विभिन्न दलों के सांसद हिस्सा लेंगे

रघु ठाकुर ने बुंदेलखंड अंचल के भाजपा सांसदों और विधायकों से आग्रह किया है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए अपनी ही सरकार से सीधे संघर्ष के लिए तैयार रहे वे पहले मातृभूमि के बने फिर भाजपा के बने। दिल्ली में आयोजित होने वाले धरने में अनेक दलों के सांसद और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे । इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन, रामकुमार पचौरी आदि मौजूद रहे। 

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए आवेदन और निवेदन से कुछ नहीं होगा अब हमें संघर्ष करना होगा इस क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मिलेगा वह सिर्फ संघर्ष से मिलेगा

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive