ऐतिहासिक टाउन हॉल का विधायक निधि से जीर्णोद्धार, हेरिटेज लुक को रखा गया यथावत
तीनबत्ती न्यूज: 13 जनवरी, 2026
सागर।शासकीय कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय परिसर स्थित ऐतिहासिक टाउन हॉल का विधायक निधि से जीर्णोद्धार कर उसका लोकार्पण विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के कर कमलों से संपन्न हुआ। जीर्णोद्धार कार्य में भवन के हेरिटेज लुक को यथावत रखते हुए संरचना को नया स्वरूप दिया गया है।
लोकार्पण समारोह के अवसर पर इस टाउन हॉल से जुड़े अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव, डॉ. सुखदेव तिवारी एवं डॉ. मीना पिंपलापुरे प्रमुख रूप से शामिल थे। इन सभी ने टाउन हॉल से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती मनीषा विनय मिश्रा उपस्थित रहीं।
__________
वीडियो देखने क्लिक करे
सागर में पीलीकोठी के ढलान पर कार के हुए ब्रेक फेल : रिवर्स में नीचे गई कार, अफरातफरी मची
_________
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि सागर का टाउन हॉल शहर के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसे सागरवासी और महाविद्यालय प्रशासन आज भी सहेज कर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि हमारी विरासत का प्रतीक है। इसका हेरिटेज स्वरूप बनाए रखते हुए जीर्णोद्धार कराना हमारा दायित्व था। यदि हम अपनी संस्कृति, प्राचीन सभ्यता और उनसे जुड़ी इमारतों को संरक्षित रखेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित करा सकेंगे। इसी सोच के तहत बड़े बाजार स्थित चमेली चौक अस्पताल भवन का भी हेरिटेज लुक बनाए रखते हुए पुनरुद्धार कराया गया है तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर की पुरानी इमारतों, बावड़ियों एवं अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
_________
वीडियो देखने क्लिक करे
सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने रहली में की जनसुनवाई
_________
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने विधायक श्री जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान यही होती है कि वह आधुनिक विकास के साथ-साथ अपनी संस्कृति, सभ्यता और प्राचीन विरासत को भी संजोकर रखे। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन शहर को आधुनिक स्वरूप देने के साथ ही आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का भी कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव, डॉ. मीना पिंपलापुरे एवं डॉ. सुखदेव प्रसाद तिवारी ने टाउन हॉल के ऐतिहासिक महत्व और उससे जुड़े प्रसंगों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन पद्मा आचार्य ने किया तथा आभार प्रदर्शन जनभागीदारी समिति सदस्य श्री प्रासुख जैन ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक डॉ. नीरज दुबे, जगन्नाथ गुरैया, विनय मिश्रा, अरविंद जैन, डॉ. स्मिता दुबे, डॉ. राकेश शर्मा, श्रीमती दीप्ति चंदेरिया, श्री नवीन गिडियन, संजय खरे, एम.एम. चौकसे, श्रीमती नीता खन्ना, शुभम दुबे, राहुल वैद्य सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें