Sagar News: तीन दिन में डी.डी. कॉम्प्लेक्स की दुकानों का आधिपत्य न लेने पर: जमा राशि राजसात करने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने
▪️आवंटित 41 दुकानों में सिर्फ 11 ने पूरी राशि जमा की
तीनबत्ती न्यूज: 12 जनवरी, 2026
सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कटरा बाजार स्थित डी.डी. कॉम्प्लेक्स की दुकानों का आवंटन प्राप्त कर अब तक आधिपत्य न लेने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने बाजार शाखा के प्रभारी आनन्द मंगल गुरु को आदेशित किया है कि जिन व्यक्तियों द्वारा निर्धारित समय-सीमा में दुकानों का आधिपत्य नहीं लिया गया है, उन्हें अंतिम रूप से 3 दिवस का अवसर प्रदान करते हुए यदि वे इस अवधि में भी दुकानों का आधिपत्य ग्रहण नहीं करते हैं तो उनकी जमा राशि राजसात कर आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।
बाजार शाखा प्रभारी आनंद मंगल गुरु ने बताया कि कटरा बाजार स्थित डी डी कॉम्लेक्स में आवंटित दुकानों की संख्या 41 है जिनमें से 11 व्यक्तियों द्वारा पूरी राशि जमा कर दी गई है, 25 व्यक्तियों द्वारा 50 प्रतिशत राशि और 4 व्यक्तियों के द्वारा 25 प्रतिशत राशि जमा कर की गई है, जिनके द्वारा पूर्ण राशि जमा कर दी है उनके द्वारा आधिपत्य हेतु आवेदन जमा कर दिए हैं। जिन व्यक्तियों द्वारा पूर्ण राशि जमा नहीं की गई है 3 दिवस में अगर बकाया राशि जमा नहीं की जाती है तो जमा राशि राजसात करते हुए आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जावेगी।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों डी.डी. कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों द्वारा नगर निगम आयुक्त से भेंटकर कांम्प्लेक्स में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गई थी। इस पर आयुक्त श्री खत्री द्वारा संबंधित दुकानदारों एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा विद्युत, साफ-सफाई, पानी, मार्ग एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान कराया गया। निरीक्षण एवं समस्याओं के निराकरण के उपरांत भी अनेक दुकानदारों द्वारा अब तक दुकानों का आधिपत्य नहीं लिया गया है। इस संबंध में नगर निगम की बाजार शाखा द्वारा पूर्व में भी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकानों का आधिपत्य लेने के निर्देश दिए गए थे, किंतु इसके बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्धारित 3 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात जिन दुकानों का आधिपत्य नहीं लिया जाएगा, उनकी जमा राशि नियमानुसार राजसात कर आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा तथा संबंधित दुकानों को पुनः आवंटन की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। नगर निगम ने सभी संबंधित दुकानदारों से अपील की है कि वे समय-सीमा के भीतर दुकानों का आधिपत्य लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय कार्रवाई से बचें।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें