Sagar: शहर कांग्रेस में वार्ड कमेटी बनाने के लिए ब्लॉक की बैठक
तीनबत्ती न्यूज: 15 जनवरी, 2026
सागर : जिला शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 3 के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन राजीव नगर वार्ड में किया गया है। जिसमें ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश जाटव ने ब्लॉक अध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का शीघ्र गठन करने के लिए युवाओं महिलाओं बुजुर्गों और बुद्धिजीवी वर्गों की टीम का शीघ्र गठन करें ।
महेश जाटव ने कहा कि शहर की 48 वार्ड में हमें वार्ड कमेटी का गठित करना है जिसमें सभी वर्गों को महिलाओं को साथ लेकर इन कमेटियों का मजबूती से संचालन हो इस ओर ब्लॉक अध्यक्षों को बड़ी तेजी से काम करना है क्षेत्र में कुछ भूमाफियाओं ने अपनी जमीनों की कीमत बढ़ाने के लिए गरीबों की मकान दुकानों पर बुलडोजर चलवाए जो क्षेत्र के लोग कभी नहीं भूलेंगे।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
सागर: रुद्राक्षधाम : श्रीहनुमान जी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा समारोह एवं सात दिवसीय श्रीरामकथा : परम पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से संपन्न होगी : आयोजक : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह
___________
नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र मित्र ने कहा कि मुझे इस पद पर देकर जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।बैठक का आयोजन करने वाले गोपाल प्रजापति ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रजापति समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है उनके ट्रैक्टरों को जबरदस्ती पकड़ा जा रहा है इस पर रोक नहीं लगी तो आगामी समय में सभी एक होकर इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगें
बैठक का संचालन कमलेश तिवारी ने किया एवं आभार आनंद हैला ने माना बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र राजे,महेश अहिरवार, गोपाल प्रजापति,बंटी कोरी, नरेश सनकत, श्रीदास रैकवार, सुनील पाहवा, आनंद हैला,दीनदयाल तिवारी, नीलेश प्रजापति, योगराज कोरी, भगवान् दास प्रजापति, अनिल दक्ष, आदि ने संबोधित किया बैठक में शैलेष अकेला, तज्जु भाई जान रविंद्र दुबे आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन बैठक में उपस्थित थे।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें